नकली दवाओं के खिलाफ नया कानून बनाएगा कृषि मंत्रालय, 15 हजार खाद-बीज के नमूने फेल

लखविंदर औलख ने कहा कि चंडीगढ़ से लेकर जिला मुख्यालयों के कृषि अधिकारियों की मिलीभगत से नकली खाद की बिक्री की जा रही है. 15 हजार से ज्यादा खाद-बीज और कीटनाशकों के सैंपल जांच में फेल हो गए हैं.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 3 Jun, 2025 | 08:27 PM

नकली खाद और कीटनाशकों पर शिकंजा कसने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने कमर कस ली है. बीते दिनों राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने किशनगढ़ समेत कई जगह छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली खाद और कीटनाशकों को बरामद किया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में नकली बीज, खाद और दवाओं की बिक्री रोकने के लिए बीते सप्ताह से जांच अभियान चल रहा है. कई मामले सामने आने के बाद और किसानों और फसलों को नुकसान पहुंचने की शिकायतों के बाद अब केंद्रीय कृषि मंत्री ने ऐसे जालसाजों पर लगाम लगाने के लिए नया कानून लाने की बात कही है.

नकली दवाई के खिलाफ हम नया कानून बनाएंगे

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के तहत राज्यों का दौरा कर रहे हैं. कल वह उत्तर प्रदेश के मेरठ में किसानों से मिले और आज वह बिहार के पूर्वी चंपारण स्थित पीपराकोठी पहुंचे हैं. कृषि मंत्री ने नकली दवाओं और फर्जी कृषि उत्पादों के जरिए किसानों को ठगने वाले और फसलों, मिट्टी को नुकसान पहुंचाने वाले जालसाजों, मिलावटखोरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नकली दवाई के खिलाफ हम नया कानून बनाएंगे, जो नकली दवा बनाएंगे उनको हम छोड़ेंगे नहीं. इसके लिए बिल तैयार करेंगे. लाइसेंस कहां से और कैसे दिया जाता है इसको लेकर भी सख्ती बढ़ाई जाएगी.

जिले से तहसीलों तक फैली दवाई कंपनियां पर चिंतित

कृषि मंत्री ने कहा कि हमें बताया गया कि कई बार दवाओं का असर ही नहीं होता है, नकली दवाएं बनाई जा रही हैं. कई सारी दवाई कंपनियां हो गई हैं. उन्होंने चिंता जताई कि अब तो दवा कंपनियां जिलों में क्या तहसीलों में बन गई हैं. किसान एक दूसरे को देखकर उत्पादन बढ़ने और फायदे के लालच में दवाओं का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि खेती के लिए जो दवा जरूरी है, वही दवा डालें.

हरियाणा में सप्लाई हो रही नकली खाद – लखविंदर औलख

भारतीय किसान एकता के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि हरियाणा की प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों पर नकली खाद सप्लाई की जा रही है. हरको बैंक के एमडीए जनरल मैनेजर, प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के प्रबंधक, कृषि विभाग के अधिकारी भी नकली खाद, बायोफर्टिलाइजर सप्लाई में शामिल हैं. फिनिक्स प्लांट्स लाइफ केयर कंपनी ने मोनो एनपीके 22-22-11 सहकारी समितियों में लगभग 2.5 लाख गट्टे (50 किलो पैकिंग) सप्लाई किये हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की शिकायत पर हमने निजी तौर पर प्राइवेट लैब से इसे चेक करवाया तो यह 0 प्रतिशत पाया गया. औलख ने कहा कि फोनिक्स प्लस लाइफसेवर कंपनी ने यमुनानगर, रेवाड़ी, फतेहाबाद सहित कई जिलों में नकली एनपीके सप्लाई किया है.

Farmer Leader Lakhwinder Singh Aulakh

किसान नेता लखविंदर सिंह औलख.

चंडीगढ़, राजस्थान और यूपी में जांच अभियान

लखविंदर औलख ने कहा कि चंडीगढ़ से लेकर जिला मुख्यालयों के कृषि अधिकारियों की मिलीभगत से नकली खाद की बिक्री की जा रही है. उन्होंने कहा कि नकली फर्टिलाइजर, बायोफर्टिलाइजर, पेस्टिसाइड और बीज किसानों में खपाए जा रहे हैं. बीते दिनों राजस्थान में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने किशनगढ़ समेत कई जगह छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली फर्टिलाइजर पकड़ा है. वहीं, उत्तर प्रदेश बीते करीब दो सप्ताह से नकली खाद-बीज और कीटनाशकों की जांच के लिए छापेमारी चल रही है.

क्या हैं खाद-बीज और कीटनाशक कानून

वर्तमान में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत शासन-प्रशासन फर्जी और नकली उत्पाद बनाने वालों पर कार्रवाई करता है. नया कानून बनने से ऐसे जालसाजों पर कठोर कानूनी कार्रवाई हो सकेगी और उन्हें जेल भेजा जा सकेगा. बीज अधिनियम 1966 में संशोधन के बाद हरियाणा में दो साल तक की सजा और 2 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान है. नकली बीजों, कीटनाशकों और उर्वरकों की धोखाधड़ी को रोकने और किसानों को क्वालिटी युक्त उपलब्धता के लिए ये हैं वर्तमान नियम –

  • बीज अधिनियम 1966
  • बीज नियम 1968
  • बीज (नियंत्रण) आदेश 1983
  • आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955
  • कीटनाशक अधिनियम 1964
  • कीटनाशक नियम 1971
  • उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985

खाद-बीज और कीटनाशक के 15 हजार नमूने जांच में फेल

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि साल 2023-24 के दौरान 1,33,588 बीज नमूने लिए गए जिनमें से 3,630 नमूने खराब पाए गए. जबकि, मिलावटी और नकली खाद की जांच के लिए 2023-24 के दौरान 1,81,153 नमूनों का विश्लेषण किया गया, जिनमें से 8,988 नमूने फेल पाए गए. इसी तरह 80,789 कीटनाशक नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 2,222 नमूने नकली पाए गए. जांच में दोषी पाए गए लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई की गई.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 2 Jun, 2025 | 06:17 PM

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?