PM Kisan Yojana : खेती-किसानी करने वाले किसानों के लिए सरकार की ओर से एक जरूरी खबर सामने आई है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा अब पहले जैसे आसान तरीके से नहीं मिलेगा. अब इसके लिए किसानों को एक खास फार्मर आईडी बनानी जरूरी कर दी गई है. सरकार का मानना है कि इससे हर किसान की सही पहचान हो पाएगी और योजनाओं का लाभ सीधे जरूरतमंद तक पहुंच जाएगा. इसी को लेकर जिले में किसानों के लिए एक खास कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें अधिकारियों और फील्ड में काम कर रहे कर्मियों को नई प्रक्रिया समझाई गई.
फार्मर आईडी क्यों हुई जरूरी?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकार खेती से जुड़ी सभी योजनाओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी कर रही है. इसी के तहत अब हर किसान की एक यूनिक फार्मर आईडी (Farmer-ID) बनाई जाएगी. यह आईडी डिजिटल खेती व्यवस्था का अहम हिस्सा होगी. इस आईडी के बिना अब पीएम किसान योजना का पैसा किसानों के खाते में नहीं आएगा. इसका सीधा मतलब है- जिसने फार्मर आईडी बनवा ली, उसे योजना का लाभ मिलता रहेगा. जिसने नहीं बनवाई, उसका पैसा रोक दिया जाएगा.
प्रशिक्षण में क्या सिखाया गया?
कार्यशाला में कृषि विभाग से जुड़े सभी फील्ड कर्मियों को फार्मर आईडी बनाने की पूरी प्रक्रिया बताई गई. उन्हें यह भी सिखाया गया कि गांव-गांव जाकर किसानों का ई-केवाईसी कैसे पूरा कराया जाए और सही तरीके से फार्मर आईडी कैसे जेनरेट की जाए. इससे आगे जमीन पर काम करने वाले कर्मचारियों को किसानों का डेटा सही तरीके से इकट्ठा करने और उन्हें योजना से जोड़ने में आसानी होगी.
क्या है फार्मर रजिस्ट्री?
फार्मर रजिस्ट्री एक तरह का डिजिटल रिकॉर्ड है, जिसमें एक जिले के हर किसान की जानकारी सुरक्षित रहेगी. इससे फायदा यह होगा कि-
- सरकारी योजनाओं की जानकारी सही किसान तक पहुंचेगी
- गलत दस्तावेज़ या फर्जीवाड़े की संभावना खत्म होगी
- किसान को नई योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा
- कृषि विभाग के पास एक ही प्लेटफॉर्म पर सबकुछ उपलब्ध रहेगा
सरकार का लक्ष्य है कि तकनीक की मदद से खेती को और आसान, सुरक्षित और पारदर्शी बनाया जाए.
किसानों के लिए जरूरी जानकारी
किसान अगर पीएम किसान योजना का पैसा लगातार पाना चाहते हैं, तो उन्हें जल्द से जल्द अपनी फार्मर आईडी बनवानी होगी. इसके लिए जरूरी बातें:-
- किसान का ई-केवाईसी पूरा होना चाहिए
- आधार कार्ड की जानकारी सही हो
- बैंक खाता आधार से लिंक हो
- फार्मर आईडी बनते ही उसका नंबर सुरक्षित रखें
फिलहाल कृषि विभाग गांव-गांव जाकर किसानों को इस प्रक्रिया के बारे में जानकारी दे रहा है. आने वाले दिनों में सभी किसानों की आईडी बनाने का लक्ष्य रखा गया है.