संयुक्त किसान मोर्चा की आज हिसार-दिल्ली हाईवे पर पंचायत, सरकार के सामने रखेंगे ये मांग

संयुक्त किसान मोर्चा ने फरवरी 2024 आंदोलन के बाद किसानों पर दर्ज झूठे केसों के विरोध में हिसार के रामायण टोल प्लाजा पर पंचायत बुलाई है. किसान नेताओं का आरोप है कि प्रशासन ने समझौते के बावजूद केस दर्ज किए. अब SKM इस मुद्दे पर आगे की रणनीति तय करेगा.

वेंकटेश कुमार
नोएडा | Updated On: 7 Jun, 2025 | 09:15 AM

संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने हरियाणा सरकार के खिलाफ एक बार फिर से अपना मोर्चा खोल दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा की जिला इकाई शनिवार को हिसार में पंचायत करेगी. ये पंचायत हिसार-दिल्ली हाईवे पर रामायण टोल प्लाजा पर होगी. यह पंचायत फरवरी 2024 में किसानों पर दर्ज किए गए आपराधिक मामलों के विरोध में बुलाई गई है.

किसानों का आरोप है कि फरवरी 2024 में नरवाणा के खेरी चोपटा में हुए आंदोलन के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ झूठे केस दर्ज किए. किसान नेताओं का कहना है कि यह प्रशासन द्वारा किए गए समझौते का उल्लंघन और किसानों के साथ विश्वासघात है.

FIR दर्ज करना पूरी तरह गलत

रामायण टोल प्लाजा कमेटी के प्रमुख और किसान नेता कैलाश उमरा ने राज्य सरकार की निंदा करते हुए कहा कि समझौते के बाद किसानों पर FIR दर्ज करना पूरी तरह गलत और अन्यायपूर्ण है. किसान नेता कैलाश उमरा ने कहा कि आपसी समझौते के बाद भी किसानों पर केस दर्ज करना भरोसे का उल्लंघन है और ये बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता.

इन गावों के किसान पंचायत में लेंगे हिस्सा

उन्होंने कहा कि शनिवार को होने वाली पंचायत में पेटवार, नरवांद, बुडाना, राखी और खेरी चोपटा समेत आसपास के गांवों से लोगों को बुलाया गया है. उमरा ने याद दिलाया कि फरवरी 2024 के आंदोलन के दौरान किसानों की कमेटी और प्रशासन के बीच एक औपचारिक समझौता हुआ था, जिसमें तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर उत्तम सिंह और हांसी के एसपी मकसूद अहमद भी शामिल थे.

400 से ज्यादा अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज

उन्होंने कहा कि उस समय तय हुआ था कि किसानों के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं होगा. लेकिन इसके बावजूद 22 किसानों और 400 से ज्यादा अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज कर दी गई और पुलिस ने चार्जशीट भी कोर्ट में पेश कर दी. किसानों का कहना है कि उन्हें इन मामलों की जानकारी तब मिली जब हाल ही में कोर्ट से समन आए. अब SKM के तहत आगे की रणनीति तय करने के लिए ये बैठक बुलाई गई है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 7 Jun, 2025 | 09:09 AM

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.