Annapurna Summit 2025 Kisan India: कृषि क्षेत्र के सबसे बड़े न्यूज प्लेटफॉर्म में शुमार किसान इंडिया (Kisan India) के सालाना सम्मेलन अन्नपूर्णा समिट 2025 का शुभारंभ हो गया है. केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलन समिट 2025 का शुभारंभ किया. दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित इस सम्मेलन में केंद्र और राज्य सरकारों के मंत्री और पीएम मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के ज्वाइंट सेक्रेटरी भी हिस्सा ले रहे हैं. ये लोग कृषि और इससे जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे.
इसके साथ ही समिट में एग्रीकल्चर से जुड़ी कंपनियों, किसान नेताओं और प्रगतिशील किसानों का भी जमावड़ा हुआ है. सम्मेलन में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, बुंदेलखंड समेत कई हिस्सों से 300 से ज्यादा किसान शामिल हुए हैं. अन्नपूर्णा समिट 2025 में स्पॉन्सर के तौर मार्कफेड पंजाब (Markfed Punjab), पीसीए टेक्नोलॉजी (PCA Technologies), वेर्का (Verka) और बीएमएस नेचुरल्स (BMS Naturals) जुड़े हैं.
केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी समिट के पहले सेशन ‘2047 का किसान’ में कृषि विकास के रोडमैप 2047 पर अपनी बात रख रहे हैं और पैनल के सवालों के जवाब दे रहे हैं. वह किसानों से भी खेती और चुनौतियों पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही वह सरकार की ओर से जल संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों, सरकारी योजनाओं के बारे में सवालों के जवाब देंगे.
केके त्रिपाठी भी समिट में रखेंगे अपनी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के ज्वाइंट सेक्रेटरी केके त्रिपाठी भी किसान इंडिया की अन्नपूर्णा समिट 2025 के ‘सहकार से समृद्धि सेशन’ में शामिल हो रहे हैं. वह खेती के विकास, किसानों की आय बढ़ाने के साथ ही सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन समेत अन्य बिदुंओं पर चर्चा सरकार का पक्ष रखेंगे. इसके साथ ही कृषि योजनाओं पर आर्थिक गतिविधियों पर भी वह अपनी राय रखेंगे और किसानों के हित में किए जा रहे सरकार के कार्यों और अन्य योजनाओं की जानकारी देंगे.
खेती में किसानों की चुनौतियों पर अपना पक्ष रखेंगे किसान नेता
किसानों की समस्याओं और सरकार के उन्हें सुलझाने के प्रयासों पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह अपनी राय रखेंगे. उनके साथ पैनल में महाराष्ट्र के स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के संस्थापक और अध्यक्ष राजू शेट्टी शामिल होंगे. ‘फार्म से फ्यूचर’ सेशन में भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक, भाकियू मान के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष गुणी प्रकाश एमएसपी गारंटी कानून, फसलों के उत्पादन में चुनौतियों, नकली फर्टिलाइजर और पेस्टीसाइड पर रोक आदि विषयों पर चर्चा करेंगे. वहीं, सरकारी योजनाओं का किसानों तक पहुंच रहे लाभ और दिक्कतों को दूर करने के लिए सुझाव भी देंगे.
महिला किसान, डेयरी फार्मिंग और एग्री टेक्नोलॉजी पर बात करेंगे एक्सपर्ट
प्रगतिशील महिला किसान मंजू रानी कश्यप खेती में महिलाओं के योगदान और आने वाली चुनौतियों पर बात करेंगी. किसान किस तरह सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ लेकर खेती से कमाई को दोगुना बढ़ाएं, इस पर वह अपना अनुभव शेयर करेंगी. ‘तकनीक आएगी खुशहाली लाएगी’ सेशन में खेती की तकनीक और एग्रीकल्चर ड्रोन के भविष्य और उसके इस्तेमाल पर पैनलिस्ट सागर इसरानी, संजीव कश्यप अपने अनुभव साझा करेंगे और किसानों के सवालों के जवाब देंगे. इसके साथ ही डेयरी फार्मिंग, पशुपालन और दूध उत्पादन पर मिल्क कंपनी बलिनी के सीईओ ओपी सिंह, आनंदा डेयरी के आरएस दीक्षित, दुष्यंत भाटी इंडस्ट्री की चुनौतियों, फायदे और किसानों की कमाई बढ़ाने पर अपने अनुभव साझा करेंगे.