भारतीय रेलवे ने लगेज रूल्स (Indian Railways Luggage Policy) को सख्ती से लागू करने का ऐलान किया है. अब फर्स्ट एसी यात्री 70 किलो, सेकंड एसी 50 किलो, थर्ड एसी और स्लीपर 40 किलो, जबकि जनरल क्लास यात्री सिर्फ 30 किलो सामान मुफ्त ले जा सकेंगे. तय सीमा से ज्यादा बैग ले जाने पर जुर्माना भरना होगा या सामान को पार्सल करना पड़ेगा. नए नियम की शुरुआत प्रयागराज, लखनऊ, बनारस और कानपुर जैसे स्टेशनों से होगी. देखें पूरा वीडियो.