जलभराव से सैकड़ों एकड़ में खड़ी फसल बर्बाद, सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने की 50 हजार रुपये एकड़ मुआवजे की मांग

जलभराव की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गांवों से लेकर शहरों तक कहीं भी सही जल निकासी व्यवस्था नहीं है, जिससे फसलों और संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है.

नोएडा | Updated On: 20 Jul, 2025 | 09:07 AM

हरियाणा के रोहतक जिले में हाल ही में भारी बारिश हुई. इससे मेहम विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि जलभराव से प्रभावित हो गई है. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और मेहम के कांग्रेस विधायक बलराम डांगी ने भैणी सुरजन, भैणी चंद्रपाल, भैणी भैरो, भैणी महाराजपुर, भैणी माटो और सायमान जैसे प्रभावित गांवों का दौरा किया और जलभराव से परेशान ग्रामीणों से मुलाकात की. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने राज्य सरकार से किसानों के लिए प्रति एकड़ 50,000 रुपये मुआवजा देने की मांग की.

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुतकाबिक, दीपेंद्र हुड्डा ने प्रशासन से मांग की कि इन गांवों में जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था की जाए और प्रभावित लोगों को तुरंत राहत पहुंचाई जाए. दौरे के दौरान किसानों ने कहा कि बारिश के कारण उनके खेत पानी में डूब गए हैं और खड़ी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं. किसानों ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा को बताया कि सैकड़ों एकड़ में खड़ी कपास और बाजरे की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है और धान की फसल भी लंबे समय से जमा पानी के कारण खराब होने की कगार पर है.

राज्य सरकार से की मुआवजे की मांग

स्थिति को गंभीर देखते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने मौके से ही उपायुक्त से बात कर प्रशासन को तुरंत जल निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश देने की अपील की. उन्होंने सरकार से मांग की कि विशेष गिरदावरी (फसल नुकसान का सर्वे) करवाई जाए और प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ 50,000 रुपये मुआवजा दिया जाए. साथ ही, उन्होंने जलभराव वाले गांवों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने और वहां सभी जरूरी राहत कार्य तेजी से शुरू करने की मांग की.

गांवों से लेकर शहरों तक जल निकासी व्यवस्था नहीं

जलभराव की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गांवों से लेकर शहरों तक कहीं भी सही जल निकासी व्यवस्था नहीं है, जिससे फसलों और संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश का पानी खेतों, गलियों, सड़कों, कॉलोनियों, मुख्य रास्तों और अंडरपासों में भर गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

 दीपेंद्र हुड्डा का सरकार पर सफाई को लेकर तंज

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कई कॉलोनियां, बाजार और सार्वजनिक स्थान घुटनों तक पानी में डूब गए हैं. सड़कें कीचड़ और फिसलन भरी हो गई हैं, और बदबू ने जनजीवन को और मुश्किल बना दिया है. उन्होंने हरियाणा की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हर साल सरकार सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च करने के दावे करती है. लेकिन इतनी बड़ी-बड़ी खर्चीली योजनाओं के बावजूद राज्य के शहरों की गिरती सफाई रैंकिंग सरकार की नाकामी को उजागर करती है.

Published: 20 Jul, 2025 | 09:06 AM