PM Kisan: 20वीं किस्त जारी होने से पहले पूरा कर लें ये जरूरी काम, वरना नहीं मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए चलाई जा रही है. इस योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को हर साल 6000 रुपये की सहायता दी जाती है.

नोएडा | Updated On: 18 May, 2025 | 01:02 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर दौरे के दौरान पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त जारी की थी. तब 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 19वीं किस्त की राशि पहुंची थी. अब किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन किसानों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि अगले महीने यानी जून में 20वीं किस्त की राशि जारी की जा सकती है. हालांकि, अभी तक केंद्र सरकार की ओर से 20वीं किस्त की तारीख को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए चलाई जा रही है. इस योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को हर साल 6000 रुपये की सहायता दी जाती है. यह राशि 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में हर चार महीने में सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है. इससे पारदर्शिता और समय पर भुगतान सुनिश्चित हुआ है. हर साल किस्तें तीन चरणों में दी जाती हैं. हर किस्त सीधे लाभार्थी के खाते में जमा की जाती है. लेकिन सरकार ने पीएम किसान के लिए eKY अनिवार्य कर दिया है, जो किसान eKYC नहीं करेंगे, वे 20वीं किस्त से वंचित भी रह सकते हैं.

eKYC है लाभार्थियों के लिए बहुत जरूरी

OTP आधारित eKYC की सुविधा PM-Kisan पोर्टल पर उपलब्ध है. इसके लिए किसानों सबसे पहले पीएम pmkisan.gov.in पर जाना होगा. फिर eKYC सेक्शन में जाकर आधार नंबर डालें. इसके बादमोबाइल पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें और eKYC पूरा करें. वहीं, बायोमेट्रिक eKYC के लिए Common Service Centre सेंटर पर जाना होगा. वहां आधार और फिंगरप्रिंट से बायोमेट्रिक eKYC करवा सकते हैं. अगर समय पर eKYC नहीं की गई तो अगली किस्त का भुगतान रुक सकता है. इसलिए सभी किसान समय रहते अपनी eKYC जरूर पूरी कर लें.

लाभार्थी सूची में ऐसे चेक करें अपना नाम

  • नाम चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • फिर स्क्रीन के राइट कॉर्नर में ‘लाभार्थी सूची’ टैब पर क्लिक करें.
  • फिर ड्रॉप-डाउन से डिटेल्स चुनें जैसे कि राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव
  • अंत में ‘गेट रिपोर्ट’ टैब पर क्लिक करें. लाभार्थी सूची की डिटेल्स सक्रीन पर आ जाएगी.
Published: 18 May, 2025 | 12:58 PM