PM Kisan का फॉर्म भरते समय इन 10 बातों का रखें ख्याल, कभी रिजेक्ट नहीं होगा आवेदन

पीएम किसान योजना के तहत योग्य किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह राशि 2,000-2,000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में चार-चार महीने के अंतराल पर सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है.

नोएडा | Updated On: 20 May, 2025 | 06:09 PM

अन्नदाता प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना की 20वीं किस्त जारी होने का इंतजार काफी समय से कर रहे हैं. लेकिन अब इंताजर की घड़ी खत्म होने वाली है. अगल महीने किसी भी समय 20वीं किस्त जारी की जा सकती है. लेकिन इससे पहले कई किसानों की शिकाय है कि कई बार उनका पीएम किसान का आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाता है. लेकिन अब किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. वे आवेदन फॉर्न भरते समय कुछ सावधानियां बरतें. इसके बाद आपका आवेदन रिजेक्ट नहीं होगा.

इन वजहों से आवेदन होता है रिजेक्ट

  1. डुप्लिकेट नाम- एक ही नाम से एक से ज्यादा बार आवेदन करना.
  2. KYC अधूरी होना – ई-केवाईसी पूरा नहीं होने पर किस्त नहीं मिलती.
  3. अपात्र किसान – जो किसान योजना से बाहर की श्रेणी में आते हैं, वे रिजेक्ट हो जाते हैं.
  4. गलत IFSC कोड – आवेदन करते समय बैंक का IFSC कोड गलत भरना.
  5. बंद या अमान्य बैंक खाता- खाता बंद, ट्रांसफर, फ्रीज या ब्लॉक होने पर भुगतान नहीं होता है.
  6. आधार बैंक से लिंक न होना- अगर आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं है, तो आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा.
  7. जरूरी जानकारी अधूरी होना- आवेदन में जरूरी फील्ड खाली छोड़ देना.
  8. गलत बैंक/डाकघर का नाम- कई बार गलत जानकारी देने से भुगतान रुक सकता है.
  9. खाता नंबर और योजना में मेल नहीं- दी गई जानकारी योजना से मेल नहीं खाने पर भी लाभ नहीं मिलता है.
  10. आधार और खाता दोनों अमान्य- दोनों गलत होने पर आवेदन अस्वीकृत हो जाता है.

साल में मिलते हैं 6000 रुपये

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर दौरे के दौरान 19वीं किस्त जारी की थी. यह योजना किसानों को आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है. पीएम किसान योजना के तहत योग्य किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह राशि 2,000-2,000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में चार-चार महीने के अंतराल पर सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और पैसा समय पर पहुंचे.

eKYC है बहुत जरूरी

यदि आपने अब तक eKYC नहीं कराया है, तो अभी eKYC जरूर करवा लें. PM किसान पोर्टल के अनुसार, eKYC सभी पंजीकृत किसानों के लिए अनिवार्य है. OTP आधारित eKYC पोर्टल पर उपलब्ध है. वहीं, बायोमेट्रिक eKYC नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर करवाई जा सकती है.  बिना eKYC के आपको अगली किस्त नहीं मिलेगी.

Published: 20 May, 2025 | 06:01 PM