PM Kisan 21st Installment : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना की 21वीं किस्त जल्दी ही आने वाली है. इस योजना के तहत किसानों के खातों में एक साल के अंदर 6000 रुपये जारी किए जाते हैं. ये राशि 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में जारी की जाती है. कहा जा रहा है कि नवंबर महीने में 21वीं किस्त जारी की जा सकती है. इसके साथ ही किसानों के लिए रजिस्ट्री की अहमियत बढ़ गई है. 2019 में शुरू हुई इस योजना से पहले के चक्र में देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिला था. 2 अगस्त को 20वीं किस्त जारी की गई थी. 21वीं किस्त पाने के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन और उनका डेटा अपडेट होना जरूरी है.
ध्यान देने वाली बात है कि जो किसान 21वीं किस्त के लिए आधिकारिक पोर्टल पर e-KYC और पंजीकरण पूरा कर चुके हैं, उन्हें केंद्र सरकार की इस कल्याण योजना से सीधे धन प्राप्त होगा. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, PMKISAN पंजीकृत किसानों के लिए e-KYC अनिवार्य है. OTP आधारित e-KYC PMKISAN पोर्टल पर किया जा सकता है या नजदीकी CSC केंद्र पर बायोमेट्रिक e-KYC कराया जा सकता है. e-KYC के लिए आधार नंबर जरूरी होगा.
किसानों को साल में मिलते हैं 6000 रुपये
हालांकि, 21वीं किस्त जारी करने की कोई आधिकारिक तिथि नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सितंबर में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित किसानों को वित्तीय सहायता देने के लिए जल्दी भुगतान किया गया. हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के पात्र किसानों को 21वीं किस्त DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे केंद्र से मिली, जबकि 7 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में किस्त जारी हुई. इस योजना के तहत किसान हर साल 6,000 रुपये तीन बराबर किस्तों में पाते हैं.
इनको नहीं मिलेगा योजना का लाभ
वेबसाइट के अनुसार, कुछ मामलों में किसान योजना के बहिष्कार मानदंड के तहत बाहर किए जा सकते हैं. 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन खरीदने वाले किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे. साथ ही परिवार के अधिक सदस्य पंजीकृत होने पर (जैसे पति-पत्नी, वयस्क और नाबालिग) ऐसी स्थिति में भौतिक सत्यापन के बाद ही भुगतान होगा. किसान अपनी पात्रता की स्थिति PM KISAN की “Know Your Status (KYS)” वेबसाइट, मोबाइल ऐप या Kisan eMitra चैटबोट पर जांच सकते हैं. राज्य और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन पात्र किसान परिवारों की पहचान योजना के अनुसार करता है.
PM Kisan की 21वीं किस्त की कैसे चेंक करें स्टेटस
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर Farmer’s Corner सेक्शन खोलें.
- Know Your Status टैब पर क्लिक करें.
- अपना पंजीकरण नंबर और सुरक्षा कोड डालें.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा.
- OTP पोर्टल पर डालें और 21वीं किस्त की स्थिति चेक करें.
अगर आवेदन की स्थिति ‘Pending’ दिख रही है, तो इसका मतलब है कि कुछ जरूरी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. ऐसे में किसानों को अपने Aadhaar कार्ड लिंकिंग, PAN वेरिफिकेशन या बैंक अकाउंट से जुड़ी समस्याओं को तुरंत पूरा करना होगा ताकि 21वीं किस्त का पैसा सही समय पर खाते में आ सके.