PM Kisan 21st Installment : नवंबर का महीना शुरू होते ही किसानों में खुशी बढ़ जाती है. मोबाइल पर मैसेज आने का इंतजार, बैंक में बैलेंस चेक करने की उत्सुकता और इस बात की उम्मीद कि पीएम किसान की किस्त जल्द ही खाते में आएगी. लेकिन इस बार सरकार की ओर से एक ऐसी जानकारी सामने आई है जिसने कई किसानों की चिंता बढ़ा दी है. सरकार ने साफ कर दिया है कि 19 नवंबर को आने वाली 21वीं किस्त हर किसान को नहीं मिलेगी. कई किसानों का पैसा इस बार अटक सकता है और इसके पीछे कुछ खास वजहें हैं जिन्हें पूरा न करने पर किस्त रुक सकती है. अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं, तो आपके लिए यह खबर बहुत जरूरी है.
19 नवंबर की किस्त पर सरकार ने क्या कहा?
सरकार ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 21वीं किस्त 19 नवंबर को जारी कर दी जाएगी. इस योजना के तहत किसानों को हर साल तीन बार 2-2 हजार रुपए दिए जाते हैं, जो उनके लिए बड़ा सहारा साबित होता है. अब तक बीस किस्तें जारी हो चुकी हैं और लाखों किसानों ने इसका फायदा उठाया है. लेकिन इस बार सरकार ने साफ कहा है कि जिस किसान के जरूरी काम अधूरे होंगे, उसकी 21वीं किस्त अटक जाएगी. इसका मतलब है कि इस बार पैसे सिर्फ उन्हीं किसानों के खाते में आएंगे जिनकी जानकारी पूरी तरह से सही है. यही वजह है कि किसानों को अपनी जानकारी जांचने की सलाह दी जा रही है ताकि आखिरी समय में कोई दिक्कत न आए.
किन किसानों की किस्त इस बार रुक सकती है?
पीएम किसान की किस्त सबसे ज्यादा किस्त उन किसानों की रुकने वाली है जिन्होंने अभी तक अपनी eKYC नहीं करवाई है. सरकार ने इसे अनिवार्य कर दिया है, ताकि पता चल सके कि योजना का लाभ सही किसान को मिल रहा है या नहीं. eKYC अधूरी होने पर किस्त सीधे रुक जाती है. इसके अलावा कई किसानों का भू-सत्यापन भी अधूरा है, जिसके कारण उनकी किस्त मंजूर नहीं हो पाती. भू-सत्यापन से यह तय किया जाता है कि किसान के नाम पर जमीन है या नहीं. इसके अलावा कई बार बैंक डिटेल में भी गलती रह जाती है. खाता नंबर गलत दर्ज हो जाना, IFSC कोड गलत होना या आधार लिंक न होना जैसी छोटी-छोटी गलतियां भी किस्त रोक देती हैं. कुछ किसानों के नाम की स्पेलिंग आधार से मैच नहीं करती, जिससे भुगतान प्रक्रिया अटक जाती है. इन कारणों से इस बार बहुत से किसानों को किस्त न मिलने की संभावना है.
किसान घर बैठे कैसे चेक करें अपना स्टेटस?
आज के समय में किसान आसानी से घर बैठे यह पता कर सकते हैं कि उनकी किस्त आएगी या नहीं. इसके लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है. होमपेज पर Know Your Status का विकल्प मिलता है, जिस पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलता है. यहां किसान को केवल अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज करना होता है. इसके बाद Get Data पर क्लिक करने पर पूरा स्टेटस दिखने लगता है. इसमें यह भी लिखा होता है कि पिछली किस्त कब मिली थी और अगली किस्त का क्या स्टेटस है. अगर कोई गलती होती है, तो वह भी स्क्रीन पर दिखाई देती है, जिसे देखकर किसान समय रहते समाधान कर सकते हैं. यह प्रक्रिया बिल्कुल आसान है और कुछ ही मिनटों में पूरा हो जाती है.
क्यों जरूरी है eKYC और सही बैंक डिटेल?
सरकार चाहती है कि इस योजना का पैसा सिर्फ असली और पात्र किसानों को ही मिले. इसी वजह से eKYC को जरूरी किया गया है. इससे किसान की पहचान पक्की होती है और फर्जी लोगों को रोकने में मदद मिलती है. वहीं सही बैंक डिटेल भी इसलिए जरूरी है क्योंकि छोटी-सी गलती भी किस्त को अटका देती है. कई बार किसान को पता भी नहीं होता कि उसके बैंक खाते में अपडेट की जरूरत है और इस कारण किस्त रुक जाती है. इसलिए सरकार बार-बार किसानों को अपनी डिटेल जांचने की सलाह देती है ताकि उनका पैसा बिना किसी परेशानी के पहुंच सके.
कैसे बचाएं अपनी किस्त और क्या करें अभी?
अगर किसान चाहते हैं कि उनकी 21वीं किस्त बिना किसी परेशानी के समय पर खाते में आए, तो उन्हें अभी कुछ जरूरी काम पूरे कर लेने चाहिए. सबसे पहले अपनी eKYC तुरंत करा लें, क्योंकि यही सबसे बड़ा कारण है जिसके चलते किस्तें रुकती हैं. बैंक में जाकर या ऑनलाइन अपनी डिटेल चेक कर लें और अगर कोई गलती दिखे तो तुरंत ठीक करा लें. भू-सत्यापन भी पूरा करवा लें, क्योंकि यह भी किस्त रोकने की बड़ी वजह बन रहा है. इन सभी कामों को पूरा करने के बाद किसान निश्चिंत हो सकते हैं कि उनकी किस्त समय पर उनके खाते में जरूर आएगी.