PM Kisan: 35 लाख किसानों के खाते में भेजे गए 710 करोड़, आपको 19 नवंबर को मिलेगी 21वीं किस्त

PM Kisan 21st Installment: पीएम किसान की 21वीं किस्त देशभर के किसानों को 19 नवंबर को जारी होगी. वहीं, 4 राज्यों के 35.5 लाख किसानों के खाते में पहले ही 710 करोड़ से ज्यादा राशि भेजी जा चुकी है. 21वीं किस्त पाने के लिए किसानों को अपनी डिटेल्स, अकाउंट अपडेट करने की सलाह दी गई है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 16 Nov, 2025 | 01:23 PM

PM Kisan Yojana Latest Update: पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त 4 राज्यों के 35 लाख किसानों के खाते में पहुंच गई है. इन राज्यों में पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर शामिल हैं. इन राज्यों के किसानों के खाते में 710 करोड़ रुपये पीएम किसान के रूप में भेजे गए हैं. जबकि, बाकी राज्यों के किसानों के खाते में पीएम किसान की 21वीं किस्त का पैसा 19 नवंबर को भेजा जाएगा.

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार बाढ़ पीड़ित राज्यों की मदद के लिए सितंबर में उत्तराखंड दौरे पर गए पीएम मोदी ने 1200 करोड़ रुपये राहत पैकेज के रूप में दिया था. उस वक्त पीएम मोदी ने प्रभावित किसानों की मदद के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त एडवांस देने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के किसानों को एडवांस में पीएम किसान की 21वीं किस्त का पैसा खाते में भेजा गया था.

पीएम किसान की एडवांस रकम किस राज्य को भेजी गई

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार बाढ़ प्रभावित चार राज्यों के लगभग 35.5 लाख किसानों के खाते में 710 करोड़ से ज्यादा की राशि भेजी जा चुकी है.

  • पंजाब के 11,09,895 किसानों के खाते में पीएम किसान योजना के 221.98 करोड़ रुपये भेजे गए.
  • हिमाचल प्रदेश के 8,01,045 किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 160.21 करोड़ रकम भेजी जा चुकी है.
  • उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ित 7,89,128 किसानों के बैंक खाते में 157.83 करोड़ रुपये पीएम किसान किस्त के रूप में भेजी गई है.
  • जम्मू कश्मीर के 8.50 लाख किसान को 170 करोड़ रुपये पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के रूप में भेजे जा चुके हैं.

बाकी राज्यों को 19 नवंबर को जारी होगी पीएम किसान की राशि

अब केंद्र सरकार बाकी राज्यों के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का पैसा 19 नवंबर को जारी करेगी. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय किस्त जारी करने की तारीख का ऐलान करते हुए कहा कि 19 नवंबर को पीएम किसान का पैसा लाभार्थियों के खाते में भेजा जाएगा. लाभार्थी किसानों को केवाईसी अपडेट करने के साथ स्टैटस चेक करने की सलाह दी है. किसान आधिकारिक पोर्टल पर अपने पीएम किसान अकाउंट का स्टैटस, लाभार्थी सूची में नाम आदि चेक कर सकते हैं.

PM Kisan 21st installment released to these states

इन राज्यों के किसानों को जारी हो चुकी पीएम किसान की राशि.

इस बार पीएम किसान लाभार्थियों की संख्या घटी

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार इस बार पीएम किसान सम्मान निधि की राशि लगभग 9 करोड़ किसानों के खाते में भेजी जाएगी और यह रकम 18 हजार करोड़ रुपये के आसपास होगी. बता दें कि 20वीं किस्त 2 अगस्त को वाराणसी से किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रकम भेजी गई थी, तब लाभार्थी किसानों की संख्या 9.70 करोड़ थी. इस बार लाभार्थियों की संख्या घटने की दो वजह हैं, पहली तो बाढ़ पीड़ित राज्यों के किसानों को पहले ही राशि दी जा चुकी है. दूसरी वजह ये है कि बड़ी संख्या में सत्यापन के दौरान किसानों के नाम काटे गए हैं.

पीएम किसान योजना के जरिए किसानों के खाते में अबतक पहुंचे 3.70 लाख करोड़

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 21वीं किस्त का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है. अब केंद्र सरकार की ओर से किस्त जारी करने की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है. ऐसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 20 किस्तों में देश के किसानों को 3.70 लाख करोड़ रुपये खाते में भेजे जा चुके हैं. अब तक पीएम किसान की राशि देश के 11 करोड़ किसानों को मिली है.

इन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ

आधिकारिक बदलावों और अपडेट के अनुसार कुछ मामलों में किसान योजना के बहिष्कार मानदंड के तहत बाहर किए जा सकते हैं. 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन खरीदने वाले किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे. साथ ही परिवार के अधिक सदस्य पंजीकृत होने पर (जैसे पति-पत्नी, वयस्क और नाबालिग) ऐसी स्थिति में भौतिक सत्यापन के बाद ही भुगतान होगा. किसान अपनी पात्रता की स्थिति PM KISAN की “Know Your Status (KYS)” वेबसाइट, मोबाइल ऐप या Kisan eMitra चैटबोट पर जांच सकते हैं. राज्य और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन पात्र किसान परिवारों की पहचान योजना के अनुसार करता है.

लाखों की संख्या में किसानों के नाम कटे

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में योजना के सत्यापन और मूल्यांकन के दौरान लाखों की संख्या में किसान अपात्र पाए गए हैं और उनका नाम काट दिया गया है. बड़ी संख्या में किसान ऐसे हैं जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराई है. ऐसे किसानों के नाम भी लाभार्थी सूची से हटाए गए हैं.

ई-केवाइसी जरूर करा लें किसान

21वीं किस्त का लाभ पाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) कराना जरूरी है. अगर ई-केवाईसी नहीं कराई गई, तो योजना की अगली किस्त का पैसा रोका जा सकता है. आप pmkisan.gov.in पर जाकर खुद ऑनलाइन ई-केवाईसी कर सकते हैं. या फिर अपने नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

कैसे करें eKYC अपडेट

  • आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
  • इसके बाद Farmers Corner सेक्शन में क्लिक करें.
  • फिर e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें.
  • स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को सही तरीके से भरें.
  • उसके बाद, आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
  • OTP डालते ही आपका eKYC प्रोसेस पूरा हो जाएगा.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 16 Nov, 2025 | 01:09 PM

आम धारणा के अनुसार टमाटर की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार टमाटर की उत्पत्ति कहां हुई?