खेती की पढ़ाई करना है बेहद फायदेमंद, जानिए कैसे युवा कर सकते हैं लाखों–करोड़ों की कमाई

हले खेती का मतलब हल-बैल, बारिश और किस्मत हुआ करता था, लेकिन अब खेती ड्रोन, सेंसर, मृदा परीक्षण, स्मार्ट सिंचाई और एग्री-बिजनेस मॉडल पर आधारित है. यही वजह है कि खेती की पढ़ाई युवाओं के लिए नए अवसर खोल रही है और किसान अब सिर्फ उपज नहीं उगा रहे, बल्कि उद्यमी बन रहे हैं.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 15 Nov, 2025 | 10:54 AM

Agriculture Career: आज खेती केवल परंपरा नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी और ज्ञान से चलने वाला एक बड़ा उद्योग बन चुकी है. पहले खेती का मतलब हल-बैल, बारिश और किस्मत हुआ करता था, लेकिन अब खेती ड्रोन, सेंसर, मृदा परीक्षण, स्मार्ट सिंचाई और एग्री-बिजनेस मॉडल पर आधारित है. यही वजह है कि खेती की पढ़ाई युवाओं के लिए नए अवसर खोल रही है और किसान अब सिर्फ उपज नहीं उगा रहे, बल्कि उद्यमी बन रहे हैं.

क्यों बदल रही है खेती की तस्वीर?

आज के किसान जानते हैं कि सिर्फ जमीन होना काफी नहीं. मिट्टी, मौसम, बीज, पानी और बाजारइन सभी की वैज्ञानिक समझ जरूरी है. यही जानकारी खेती को नुकसान से निकालकर मुनाफे की राह पर ले जाती है.

खेती की पढ़ाई करने पर आप सीखते हैं कि कौन सी फसल कब बोनी है, कौन सा बीज बेहतर है, कीटों से बिना रसायन के कैसे निपटना है, सिंचाई कैसे बचानी है, मार्केट में उत्पाद कैसे बेचना है और सरकार की योजनाओं का लाभ कैसे उठाना है.

खेती की पढ़ाई कहां और कैसे कर सकते हैं?

भारत में कई बड़े कृषि विश्वविद्यालय और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आज कृषि शिक्षा को सुलभ बना रहे हैं.

प्रमुख संस्थान

  • भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), नई दिल्ली
  • जी.बी. पंत कृषि विश्वविद्यालय, उत्तराखंड
  • डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र
  • राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय
  • इग्नू और अन्य संस्थानों के ऑनलाइन कृषि कोर्स

उपलब्ध कोर्स

  • बीएससी एग्रीकल्चर
  • डिप्लमा इन एग्रीकल्चर
  • ऑर्गेनिक फार्मिंग सर्टिफिकेट
  • एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट
  • स्मार्ट एग्रीकल्चर और ड्रोन टेक्नोलॉजी कोर्स

इन कोर्सों से छात्र न सिर्फ खेती समझते हैं बल्कि एग्री स्टार्टअप और एग्रीटेक में भी करियर बना सकते हैं.

खेती में कमाई के नए मौके

आज खेती केवल खेत में फसल लगाने तक सीमित नहीं. बड़े पैमाने पर कमाई के कई रास्ते खुल चुके हैं.

उन्नत और तेजी से मुनाफा देने वाली फसलें

मशरूम, ब्रोकोली, रंगीन फूलगोभी, औषधीय पौधे, हर्बल खेतीये फसलें कम जमीन पर ज्यादा कमाई देती हैं.

पशुपालन और सह-व्यवसाय

दूध, दही, अंडे, मछली, बकरा पालन, इन सभी क्षेत्रों में नियमित और अच्छी आय होती है. कई किसान इसे खेती के साथ जोड़कर साल भर कमाई कर रहे हैं.

फूड प्रोसेसिंग और ब्रांडिंग

आज का किसान सिर्फ उपज नहीं बेचता, खुद का ब्रांड भी बनाता है

  • चिप्स
  • अचार
  • हर्बल पाउडर
  • जैविक दालें
  • मसाले

पैकिंग और ऑनलाइन बिक्री से किसान पहले से कई गुना ज्यादा कमा रहे हैं.

डिजिटल और स्मार्ट खेती का दौर

ड्रिप सिंचाई, सोलर पंप, मोबाइल ऐप, कृषि ड्रोन और मिट्टी नमी सेंसर खेती को आसान और कम खर्चीला बनाते हैं. इन तकनीकों का उपयोग करने वाले किसानों की पैदावार और आय दोनों तेजी से बढ़ रही हैं.

सरकार की योजनाएं, जो किसान को मजबूत बनाती हैं

  • पीएम किसान सम्मान निधि
  • किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)
  • पीएम कृषि सिंचाई योजना
  • एग्री इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड
  • एग्री-स्टार्टअप के लिए स्कीमें

ये सभी योजनाएं किसानों को आर्थिक मदद, आधुनिक तकनीक और बेहतर मार्केटिंग की सुविधा देती हैं.

 खेती अब सिर्फ खेती नहीं, एक मजबूत करियर है

आज खेती पढ़ने वाला छात्र सिर्फ किसान नहीं रहता, एक एग्री-उद्यमी बनता है. सही ज्ञान, वैज्ञानिक तरीके और तकनीक अपनाकर कोई भी किसान सालाना 5 से 10 लाख रुपये या उससे अधिक की आय आराम से कमा सकता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

आम धारणा के अनुसार टमाटर की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार टमाटर की उत्पत्ति कहां हुई?