GST New Rate: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) में सोमवार यानी 22 सितंबर से बड़ा बदलाव हो गया है. आज से GST सिर्फ दो मुख्य स्लैब में होगा 5 फीसदी और 18 फीसदी. जबकि तंबाकू जैसी ‘सिन गुड्स’ के लिए 40 फसदी का विशेष स्लैब रखा गया है. खास बात यह है कि जीएसटी में हुए इस बदलाव से आम जनता तो बहुत बड़ी राहत मिली है, क्योंकि आज से अब खाने-पीने की कई चीजें सस्ती हो जाएंगी. इनमें दूध से बने पेय, कॉफी, कंडेंस्ड मिल्क, बिस्किट, मक्खन, सीरियल्स, कॉर्न फ्लेक्स, 20 लीटर वाली बोतल में पैक पानी, ड्राय फ्रूट्स, फलों का रस या पल्प, घी, आइसक्रीम, जैम, फ्रूट जैली, केचप, नमकीन, पनीर, पेस्ट्री, सॉसेज और मीट, और नारियल पानी जैसी चीजें शामिल हैं.
खास बात यह है कि 22 सितंबर से जिन्दगी की सबसे अहम चीज पानी भी सस्ता हो गया है. अब ट्रेन से सफर करने के दौरान पानी बोतल पर पहले के मुकाबले कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे. रेलवे बोर्ड द्वारा जारी एक सर्कुलर के अनुसार, 1 लीटर वाली रेल नीर पानी की बोतल अब 15 रुपये की बजाय 14 रुपये में और 500 एमएल की बोतल 10 रुपये की बजाय 9 रुपये में मिलेगी. रेल मंत्रालय ने एक्स पर बताया कि GST में कटौती का सीधा लाभ यात्रियों को देने के लिए रेल नीर की अधिकतम बिक्री मूल्य (MRP) कम की गई है. नई कीमतें रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में बिकने वाले अन्य ब्रांड्स के पैक्ड पानी पर भी लागू होंगी.
हिंदुस्तान यूनिलीवर के प्रोडक्ट्स भी हुए सस्ते
हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने भी आज से अपने कई प्रोडक्ट्स के दाम घटा दिए हैं. कंपनी के विज्ञापन के मुताबिक, 340 एमएल का डव शैम्पू अब 490 रुपये की जगह 435 रुपये में मिलेगा. 75 ग्राम के 4 लाइफबॉय साबुन की पैकिंग अब 68 रुपये की जगह 60 रुपये में मिलेगी. 200 ग्राम हॉर्लिक्स का जार अब 130 रुपये की जगह 110 रुपये में मिलेगा. वहीं, 200 ग्राम किसान जैम अब 90 रुपये की जगह 80 रुपये में मिलेगा. सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार, कंपनियों को 31 दिसंबर 2025 तक पुराने स्टॉक पर भी नई घटाई गई MRP लगानी होगी. इसका मतलब है कि बाजार में जल्द ही नया स्टॉक या ज्यादा मात्रा वाले पैक नई कीमतों के साथ आने लगेंगे.
- 500 रुपये क्विंटल होगा गन्ने का MSP? पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से की बड़ी मांग.. किसानों को होगा फायदा
- Mandi Bhav: गिरकर 800 रुपये क्विंटल हुआ प्याज, किसानों को मिलेगी 1500 रुपये क्विंटल आर्थिक मदद ?
- बाढ़ से 1509 किस्म धान को सबसे ज्यादा नुकसान.. पैदावार में गिरावट, 25 हजार प्रति एकड़ मुआवजा कब मिलेगा?
अमूल ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के दाम घटाए
डेयरी और फूड ब्रांड अमूल ने 22 सितंबर से अपने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के दाम घटा दिए हैं, ताकि GST में कटौती का फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंच सके. यह कीमतों में बदलाव बटर, घी, UHT दूध, आइसक्रीम, चीज, पनीर, चॉकलेट, बेकरी आइटम्स, फ्रोजन स्नैक्स, कंडेंस्ड मिल्क, पीनट स्प्रेड, माल्ट-बेस्ड ड्रिंक जैसे कई प्रोडक्ट्स पर किया गया है. हालांकि, पाउच और पैक दूध की कीमतें पहले की तरह ही रहेंगी, क्योंकि उन पर पहले से ही GST नहीं लगता था.
कितना सस्ता हुआ दूध
आज से अमूल के 100 ग्राम बटर 62 रुपये की जगह 58 रुपये में मिलेगा, जबकि 1 लीटर घी 650 रुपये से घटकर 610 रुपये में मिलेगा. चीज की कीमत 575 रुपये से घटाकर 545 रुपये प्रति किलो कर दी गई है. इसी तरह पनीर का 200 ग्राम पैक अब 99 रुपये की बजाय 95 रुपये में मिलेगा. आइसक्रीम की कीमत अब 9 रुपये से शुरू होकर 550 रुपये तक होगी, पहले ये 10 रुपये से 600 रुपये के बीच थी. अमूल प्रोटीन प्रोडक्ट्स अब 145 रुपये से 3,690 रुपये के बीच मिलेंगे, जो पहले 150 रुपये से 4,100 रुपये के बीच थे. फ्रोजन स्नैक्स अब 42 रुपये से 380 रुपये तक में मिलेंगे, पहले इनकी रेंज 45 रुपये से 400 रुपये थी. इसी तरह बेकरी प्रोडक्ट्स अब 10 रुपये से 270 रुपये में मिलेंगे, जो पहले 11 रुपये से 300 रुपये तक थे.
मदर डेयरी ने भी कीमत में की कटौती
वहीं, मदर डेयरी ने भी 22 सितंबर से कई डेयरी उत्पादों की कीमतों में कटौती की है, ताकि ग्राहकों को GST में राहत का सीधा फायदा मिल सके. अब 1 लीटर UHT टोंड दूध का ट्रेटा पैक 77 रुपये की जगह 75 रुपये में मिलेगा, जबकि 450 एमएल पैक 33 रुपये की बजाय 32 रुपये में उपलब्ध होगा. फ्लेवर्ड मिल्कशेक (180 एमएल) अब 30 रुपये की जगह 28 रुपये में मिलेगा. पनीर की कीमत में भी कमी की गई है. 200 ग्राम का पैक 95 रुपये से घटाकर 92 रुपये और 400 ग्राम का पैक 180 रुपये से 174 रुपये कर दिया गया है. मक्खन के 500 ग्राम पैक की कीमत अब 305 रुपये की जगह 285 रुपये और 100 ग्राम पैक की कीमत 62 रुपये से घटकर 58 रुपये हो गई है. 1 लीटर घी का कार्टन पैक अब 675 रुपये की जगह 645 रुपये में मिलेगा.