भारत की मछली पालन इंडस्ट्री अब एक नए मोड़ पर खड़ी है… और इसका बड़ा फायदा मिलने वाला है भारत के मछुआरों को.. नवंबर 2025 में लक्षद्वीप द्वीप समूह में एक भव्य इन्वेस्टर मीटिंग होने जा रही है… जहां फोकस रहेगा- टूना मछली, समुद्री शैवाल और सजावटी मछलियों पर. इस मीट से न सिर्फ निर्यात बढ़ेगा, बल्कि मछुआरों और स्थानीय लोगों को नई कमाई और रोजगार के मौके भी मिलेंगे..