Sheep Farming : अगर आप खेती-किसानी कर थक चुके हैं और किसी ऐसे धंधे की तलाश में हैं, जिसमें कम खर्च और गारंटी वाला मुनाफा हो… तो भेड़ पालन आपके लिए जैकपॉट साबित हो सकता है. आज गांव-देहात में हजारों किसान खेती के साथ-साथ भेड़ पालन जोड़कर अपनी कमाई दोगुनी-तिगुनी कर रहे हैं. वजह भी साफ है-ऊन, मांस और दूध तीनों की जबरदस्त मांग, और देखभाल भी आसान.
भारत में ऐसी कई भेड़ नस्लें हैं जो कम मेहनत में ज्यादा कमाई दिलाती हैं. इनमें सबसे ज्यादा गुग्नी, मारवाड़ी और जैसलमेरी नस्लों की डिमांड है. आइए जानते हैं कौन सी नस्ल क्या फायदा देती है और कैसे शुरू करें ये धंधा.
गुग्नी भेड़
गुग्नी नस्ल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि साल में तीन बार ऊन काटा जा सकता है. एक भेड़ 1 से 1.5 किलो ऊन आसानी से देती है. ऊन की कीमत भले अलग-अलग इलाके में अलग हो, लेकिन मोटे तौर पर प्रति किलो 80 से 150 रुपये तक मिल जाता है. यानी एक ही भेड़ से सालाना अच्छी इनकम हो सकती है. यही वजह है कि कई किसान अब खेती छोड़कर सीधे भेड़ पालन की ओर आ रहे हैं.
- पशुपालकों के लिए रोजगार का नया मौका, केवल दूध ही नहीं ऊंट के आंसुओं से भी होगी कमाई
- बरसात में खतरनाक बीमारी का कहर, नहीं कराया टीकाकरण तो खत्म हो जाएगा सब
- पशुपालक इन दवाओं का ना करें इस्तेमाल, नहीं तो देना पड़ सकता है भारी जुर्माना
- 2000 रुपये किलो बिकती है यह मछली, तालाब में करें पालन और पाएं भारी लाभ
मारवाड़ी भेड़
राजस्थान की यह प्रसिद्ध नस्ल मजदूर नहीं, बल्कि इनकम मशीन है. यह सालाना 1.5 से 2.5 किलो ऊन देती है और उसका मांस भी बाजार में प्रीमियम रेट पर बिकता है. एक भेड़ से ऊन और मांस-दोनों से इनकम डबल हो जाती है. ऊन साल में दो बार काटी जाती है, इसलिए सालभर पैसा आता रहता है.
जैसलमेरी भेड़
अगर आप मल्टी-सोर्स इनकम चाहते हैं तो जैसलमेरी नस्ल सबसे बेस्ट है. इससे आपको ऊन भी मिलता है, दूध भी और मांस भी . एक भेड़ साल में करीब 750 ग्राम ऊन देती है. इसका दूध महंगे दामों पर बिकता है, खासकर शहरों में. मांस की मांग अलगे ही लेवल पर है. सबसे खास बात-यह भेड़ रेगिस्तान वाली गर्मी हो या ठंडी रातें, हर मौसम में टिक जाती है.
कितना खर्च और कितना फायदा?
- शुरुआती लागत:- एक अच्छी नस्ल की भेड़ 6 हजार से 12 हजार रुपये तक मिल जाती है. अगर 10 भेड़ों से शुरुआत करें तो 60-70 हजार में धंधा शुरू हो सकता है.
- चारा:- खेतों में बचा हुआ चारा, भूसा, दाल मील की खली, कुछ अनाज-इतना ही काफी है.
- रख-रखाव:- गाय-भैंस के मुकाबले बीमारी कम होती है और इलाज भी सस्ता पड़ता है.
अगर सही तरह से पालन किया जाए तो एक भेड़ से सालभर में 8 से 12 हजार रुपये तक इनकम हो सकती है. अब अगर आपके पास 20-25 भेड़ हुईं तो सीधा सालाना 2 से 3 लाख रुपये घर बैठे.
भेड़ पालन शुरू कैसे करें?
- पहले तय करें कि आप ऊन, मांस या दूध-किससे ज्यादा कमाई चाहते हैं.
- उस हिसाब से नस्ल चुनें.
- शेड साफ-सुथरा हो, ज्यादा बड़ा ना हो-सर्दी-गर्मी से बचाव जरूरी है.
- टाइम-टू-टाइम दवा और टीकाकरण कराते रहें.
- सरकारी योजना का फायदा उठाएं-कई जगह सब्सिडी भी मिलती है.