यूपी, बिहार, उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा आपके राज्य का मौसम?

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है. इस लगातार बरसात से जहां तापमान में गिरावट आई है, वहीं बाढ़, भूस्खलन और फसलों को नुकसान की चिंताएं भी बढ़ गई हैं.

नई दिल्ली | Published: 16 Sep, 2025 | 07:24 AM

Today Weather: मॉनसून इस साल अपने आखिरी पड़ाव में भी कमजोर नहीं पड़ रहा है. देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है. इस लगातार बरसात से जहां तापमान में गिरावट आई है, वहीं बाढ़, भूस्खलन और फसलों को नुकसान की चिंताएं भी बढ़ गई हैं.

उत्तर भारत के यूपी-बिहार में अलर्ट, दिल्ली में राहत

उत्तर प्रदेश में आज (16 सितंबर) पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. पूर्वी यूपी के 16 जिलों में विशेष चेतावनी दी गई है.

बिहार में भी अगले पांच दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश जारी रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने बिजली गिरने और तेज हवाओं को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में मौसम अपेक्षाकृत साफ रहेगा, लेकिन हल्के बादल और 34-36 डिग्री सेल्सियस तापमान बना रह सकता है.

मध्य और पश्चिम भारत में मूसलाधार बारिश का खतरा

मध्यप्रदेश, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और झारखंड में 15 से 19 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में आज (16 सितंबर) भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. महाराष्ट्र के कई जिलों में निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनने लगी है.

उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ों में खतरा बरकरार

उत्तराखंड के देहरादून, चमोली, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी है. 21 सितंबर तक राज्यभर में तेज बारिश की संभावना बनी रहेगी. हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा, मंडी, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर में भारी बारिश का नया अलर्ट है. शिमला, कुल्लू, चंबा और सोलन में हल्की बारिश हो सकती है. इस मानसून सीजन में हिमाचल में अब तक 140 भूस्खलन, 97 बाढ़ और 46 बादल फटने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें 404 लोगों की मौत हो चुकी है.

हरियाणा में फसलों को बड़ा नुकसान

हरियाणा के 8 जिलों जींद, कैथल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह में आज बारिश की संभावना है. 17 से 19 सितंबर तक राज्य में लगातार बारिश की चेतावनी दी गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 29 लाख एकड़ से ज्यादा फसल बारिश से बर्बाद हो चुकी है. अब तक 4.97 लाख किसानों ने मुआवजे के लिए आवेदन किया है. सबसे ज्यादा नुकसान भिवानी, जींद, हिसार और महेंद्रगढ़ जिलों में हुआ है.

राजस्थान में मानसून की विदाई शुरू

राजस्थान में अब मानसून धीरे-धीरे लौटने लगा है. जैसलमेर, बीकानेर और गंगानगर में तापमान बढ़ने लगा है. विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर बढ़ने से मानसून की विदाई तेज हो रही है. श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सिरोही में न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री तक गिरा.

पूर्वोत्तर भारत में लगातार बरसात का दौर जारी

अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 21 सितंबर तक लगातार बारिश का अनुमान है. तेज बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव और भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

महाराष्ट्र के कोकण और मराठवाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी

कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 16 सितंबर को भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. मुंबई और आसपास के इलाकों में भी तेज बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है.

किसानों और आम जनता के लिए सलाह

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें, नदी और नालों के किनारे न जाएं और बिजली गिरने की स्थिति में खुले में खड़े न हों. किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसल को सुरक्षित स्थानों पर रखें और मौसम अपडेट पर लगातार नजर रखें.