डूबता पंजाब, खिसकते पहाड़, जानिए आज कैसा रहेगा दिल्ली समेत देशभर का हाल

अब तक उत्तर भारत में बाढ़ और अचानक हुई बारिश की वजह से 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कई इलाके जलमग्न हैं और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी हैं. मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

नई दिल्ली | Published: 6 Sep, 2025 | 07:07 AM

देश के कई हिस्सों में मानसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से लेकर कश्मीर तक भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. अधिकारियों के अनुसार, अब तक उत्तर भारत में बाढ़ और अचानक हुई बारिश की वजह से 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कई इलाके जलमग्न हैं और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी हैं.

मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं प्रदेशवार मौसम का हाल और संभावित स्थितियां.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश की चेतावनी

दिल्ली और एनसीआर में 6 सितंबर को मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. आईटीओ, लक्ष्मीनगर और गीता कॉलोनी जैसे निचले इलाकों में बाढ़ के कारण सड़कें बंद हो गई हैं. इन क्षेत्रों में राहत शिविर स्थापित किए गए हैं ताकि फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके. स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की अपील की है.

उत्तर प्रदेश में मौसम और राहत कार्य

उत्तर प्रदेश में 6 सितंबर को सामान्य तौर पर बारिश कम होने की संभावना है. लेकिन दिल्ली के सटे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों जैसे आगरा, अलीगढ़, बस्ती, गोरखपुर, मथुरा, सहारनपुर और सीतापुर में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है.

बिहार और पूर्वी राज्यों का हाल

बिहार में 6 सितंबर को बारिश की संभावना कम है, लेकिन प्रदेश के उत्तरी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 11 से 18 सितंबर के बीच कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी अगले हफ्ते मौसम खराब रहने की संभावना है.

राजस्थान, गुजरात और पंजाब

6 और 7 सितंबर को गुजरात के विभिन्न हिस्सों में अत्यधिक बारिश की संभावना है. सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में 30 सेमी तक पानी गिर सकता है. राजस्थान के पूर्वी और दक्षिण-पश्चिम हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है.

पंजाब में 6 सितंबर को बारिश अपेक्षाकृत कम रहेगी, लेकिन पहले से प्रभावित इलाकों में बाढ़ के कारण मुश्किलें जारी हैं. अब तक यहां 43 लोगों की जान जा चुकी है.

हिमाचल, उत्तराखंड और हरियाणा

हिमाचल प्रदेश में 8 और 9 सितंबर को, उत्तराखंड में 6 और 7 सितंबर को, हरियाणा और चंडीगढ़ में 8 से 10 सितंबर के बीच भारी बारिश की चेतावनी है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है.

नॉर्थ-ईस्ट और दक्षिण भारत

नॉर्थ-ईस्ट में असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों में 6 से 11 सितंबर के बीच भारी बारिश होने की संभावना है.

दक्षिण भारत में भी मौसम कुछ शांत नहीं रहेगा. तमिलनाडु में 6 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है. केरल और माहे में 9 और 10 सितंबर को भारी बारिश और तटीय क्षेत्रों में तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है.

प्रशासन की अपील

सभी प्रभावित राज्यों के प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने, निचले इलाकों में अनावश्यक बाहर निकलने से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत शिविर और बचाव अभियान लगातार जारी हैं.

मौसम विभाग की चेतावनी है कि अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो सकती है, इसलिए लोगों को अपने और परिवार की सुरक्षा पर ध्यान देना बेहद जरूरी है.