Today Weather: कश्मीर की बर्फीली घाटियों से लेकर दिल्ली-एनसीआर की धुंध भरी सुबहों तक, हर तरफ मौसम अपना सख्त रूप दिखा रहा है. कहीं प्रदूषण लोगों की सांस चुरा रहा है, कहीं कोहरे ने नजर तक छीन ली है. उत्तर भारत ठंड के प्रहार से कांप रहा है तो दक्षिण भारत बारिश के खतरे से घिरा खड़ा है., जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. तो चलिए जानते हैं कैसा रहेगा आपके राज्य का मौसम.
कश्मीर में नवंबर की सबसे ठंडी रातें दर्ज
कश्मीर घाटी के हालात सबसे ज्यादा गंभीर हैं. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, वहीं बांदीपोरा -4.1 डिग्री तक लुढ़क गया. पहाड़ी इलाकों में बर्फीली हवाएं चल रही हैं और मौसम ने जनजीवन को ठिठुरन में जकड़ लिया है. सुबह-शाम बाहरी काम करना बेहद मुश्किल हो गया है और लोग जल्दी घरों में दुबकने पर मजबूर हैं.
दिल्ली-एनसीआर की दोहरी मुसीबत
दिल्ली में ठंड के साथ वायु प्रदूषण बड़ा संकट बन गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स 396 तक पहुंच गया है जो बेहद खतरनाक श्रेणी में आता है. एनसीआर के कई इलाकों में यह आंकड़ा 450 से भी ऊपर है. पिछले 23 दिनों से हालात में कोई सुधार नहीं आया है. डॉक्टरों के अनुसार सांस की समस्याओं वाले लोगों, बच्चों और बुजुर्गों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है. ठंडी हवा प्रदूषण को जमीन पर रोक रही है, जिससे राहत की उम्मीद फिलहाल नहीं दिखती.
उत्तर प्रदेश में कोहरे की चादर और बढ़ती ठिठुरन
उत्तर प्रदेश में भी तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया जा रहा है. मुजफ्फरनगर, मेरठ, बरेली और पीलीभीत में सुबह की ठंड ने वाहन चालकों के लिए परेशानी बढ़ा दी है. अगले कुछ दिनों में कई जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है. कोहरे ने विजिबिलिटी कम कर दी है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है.
बिहार में प्रदूषण और ठंड का डबल अटैक
बिहार में घना कोहरा और गिरता तापमान लोगों के लिए दिक्कतें बढ़ा रहा है. कई शहरों में दृश्यता मात्र 600 मीटर रह गई है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक नीचे जा सकता है. ठंड बढ़ते ही एयर पॉल्यूशन का स्तर भी खतरनाक श्रेणी में दर्ज किया गया है.
उत्तराखंड में तापमान तेजी से गिरा
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में ठंड चरम पर है. देहरादून में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. नैनीताल में यह और गिरकर 5 डिग्री तक जा सकता है. पहाड़ी इलाकों में बर्फीली हवाएं और सर्द रातों ने आम लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है.
राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी सर्द हवाओं का असर
राजस्थान में भी ठंडी हवाओं की रफ्तार बढ़ गई है. जयपुर में दिन का तापमान 24 डिग्री और रात का 12 डिग्री तक पहुंच सकता है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी तापमान लगातार कम होता जा रहा है. दिन छोटा और रातें अधिक ठंडी महसूस हो रही हैं.
हिमाचल में हड्डियां जमा देने वाली ठंड
हिमाचल प्रदेश में सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. शिमला में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि मनाली का तापमान -13 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की आशंका है. यह मौसम जहां पर्यटकों के लिए आकर्षण बना है, वहीं स्थानीय लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है.
दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट
जहां उत्तर भारत ठंड से ठिठुर रहा है, वहीं दक्षिण भारत में मौसम की अलग कहानी है. केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में साइक्लोनिक सिस्टम के कारण भारी बारिश की आशंका जताई गई है. बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर एरिया सक्रिय हो गया है, जिससे अगले 48 घंटों में तूफानी हवाओं के साथ तेज बारिश होने की संभावना है.