MP, छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, लोगों को सतर्क रहने की दी गई सलाह

बिहार में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के 25 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था. शनिवार सुबह तक जहानाबाद और अररिया में भारी बारिश दर्ज की गई है.

नोएडा | Updated On: 27 Jul, 2025 | 08:42 AM

भारत मौसम विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गोवा में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि इन राज्यों  में आज भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, पूर्वी और दक्षिण भारत के 13 राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है, जहां लगातार बारिश जारी रहने की संभावना है. बारिश का यह कहर बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम की वजह से हो रहा है, जिससे दक्षिणी पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है.

मध्य प्रदेश में इस समय एक मजबूत बारिश सिस्टम सक्रिय है, जो चक्रवाती परिसंचरण, ट्रफ और डिप्रेशन के कारण बना है. भोपाल में गुरुवार रात से लगातार तेज बारिश हो रही है. शुक्रवार को राज्य के उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई. नर्मदापुरम में तवा डैम के सात गेट 10-10 फीट तक खोले गए हैं. बरगी और बरना डैम से भी पानी छोड़ा जा रहा है. ग्वालियर में भारी जलभराव हुआ, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले में पानी घुस गया. हजीरा में एक पुरानी इमारत गिर गई.

सिंगरौली में 7 इंच तक पानी गिरा

शुक्रवार को मध्य प्रदेश में जमकर बारिश हुई, जिसमें सिंगरौली में 7 इंच तक पानी गिरा. अशोकनगर के चंदेरी इलाके में भारी बारिश के चलते राजघाट डैम के 12 गेट खोलने पड़े, जिससे एक हाइवे पुल 8 फीट पानी में डूब गया. इसके चलते मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला रास्ता बंद करना पड़ा और सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया.

आपदाओं में 414 घर पूरी तरह ढह गए

इस बीच, हिमाचल प्रदेश लगातार भारी बारिश से होने वाली तबाही से जूझ रहा है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के अनुसार, शुक्रवार शाम तक 221 सड़कें बंद हैं, 36 बिजली ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं और 152 पानी की सप्लाई योजनाएं काम नहीं कर रही हैं. मॉनसून शुरू होने के बाद से राज्य में अब तक 25 बादल फटे, 30 भूस्खलन और 42 बार अचानक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) की घटनाएं हो चुकी हैं. इन आपदाओं में 414 घर पूरी तरह ढह गए हैं, जबकि 877 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है. अब तक 153 लोगों की जान जा चुकी है और 1,436 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

बिहार में कैसा रहेगा मौसम

बिहार में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के 25 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था. शनिवार सुबह तक जहानाबाद और अररिया में भारी बारिश दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर सिस्टम और अधिक सक्रिय हो गया है, जिसका असर अब पूरे बिहार में दिख रहा है. इसी सिस्टम के कारण शुक्रवार को भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई थी. लोगों को सलाह दी गई है कि वे बारिश के दौरान सतर्क रहें, खासकर निचले इलाकों में जलभराव और बिजली गिरने से बचाव करें.

Published: 27 Jul, 2025 | 07:31 AM