बिहार-राजस्थान में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, इन राज्यों में भी अलर्ट जारी

बिहार में बिजली गिरने और तेज हवाओं की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. ग्रामीण इलाकों में नदियां उफान पर हैं जिससे बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 26 Aug, 2025 | 07:10 AM

मानसून का सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर है, लेकिन जाते-जाते यह और ज्यादा कहर बरपाने लगा है. देश के कई हिस्सों में लगातार हो रही तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में हालात बाढ़ जैसे बन गए हैं. सड़कें पानी में डूबी हैं, ट्रैफिक जाम से लोग परेशान हैं और ग्रामीण इलाकों में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने 26 अगस्त के लिए एक और नया अलर्ट जारी कर दिया है. आइए जानते हैं आज का मौसम कैसा रहने वाला है.

दिल्ली 4 दिन होगी बारिश

दिल्लीवालों की मुश्किलें अभी खत्म नहीं होने वाली. मौसम विभाग के अनुसार 26 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी. इससे ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ सकती है और कई जगह जलभराव की स्थिति भी बनेगी.

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात का खतरा

यूपी में मानसून तूफानी रूप ले सकता है. मौसम विभाग लखनऊ ने मथुरा, आगरा, बरेली, बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, शाहजहांपुर और बहराइच जैसे जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आकाशीय बिजली और वज्रपात का खतरा भी रहेगा. लोगों से सुरक्षित जगहों पर रहने की अपील की गई है.

बिहार में बाढ़ जैसे हालात बरकरार

बिहार में पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, गया, औरंगाबाद, भोजपुर, रोहतास, बक्सर और पूर्णिया जैसे जिलों में कल भारी बारिश का अनुमान है. बिजली गिरने और तेज हवाओं की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. ग्रामीण इलाकों में नदिया उफान पर हैं जिससे बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है.

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में आफत

उत्तराखंड में देहरादून मौसम केंद्र ने चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और चंपावत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और सड़कें बंद होने का खतरा है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि गैरजरूरी यात्रा से बचें.

हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट जारी

हिमाचल के कई हिस्सों में हालात गंभीर हैं. मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, कुल्लू और मंडी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है. यहां रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने और नदियों-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है.

मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश

मध्य प्रदेश में भी मानसून सक्रिय है. अशोकनगर, शिवपुरी, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी और अनूपपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. तेज बारिश से खेतों और फसलों को नुकसान हो सकता है.

राजस्थान के पश्चिमी जिलों में असर

राजस्थान में उदयपुर, जालोर, सिरोही, चुरू और झुंझुनू जिलों में कल भारी बारिश की संभावना है. प्रशासन ने लोगों से कहा है कि वे बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और निचले इलाकों से दूरी बनाए रखें.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 26 Aug, 2025 | 07:10 AM

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?