दिल्ली-NCR में जोरदार बरसात, यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में हालात बिगड़े

बिहार में अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है और लाखों लोग प्रभावित हैं. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 13 से 17 अगस्त के बीच पूर्वी मध्य भारत और उससे सटे इलाकों में भी तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 12 Aug, 2025 | 07:21 AM

देशभर में मॉनसून इस समय अपने चरम पर है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बादल जमकर बरस रहे हैं. कहीं झरने उफान पर हैं, तो कहीं नदियां किनारे तोड़ने को तैयार हैं. कई राज्यों में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. बिहार में अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है और लाखों लोग प्रभावित हैं. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 13 से 17 अगस्त के बीच पूर्वी मध्य भारत और उससे सटे इलाकों में भी तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा.

दिल्ली – बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई. सुबह न्यूनतम तापमान 26°C दर्ज हुआ, जो सामान्य से थोड़ा ज्यादा है, जबकि अधिकतम तापमान 35°C तक पहुंच सकता है. आसमान दिनभर बादलों से ढका रहेगा और शाम के समय हल्की बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, नमी भरी हवाएं राजधानी का मौसम अगले कुछ दिनों तक सुहावना बनाए रखेंगी.

उत्तर प्रदेश – बारिश बनी मेहमान, बाढ़ की मार भी जारी

इस बार यूपी में मॉनसून खासा सक्रिय है. सोमवार को कई जिलों में लगातार बारिश हुई. 11 से 15 अगस्त तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं. शाहजहांपुर, बलिया, बांदा, प्रयागराज, वाराणसी और आस-पास के जिलों में नदियां उफान पर हैं और कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. राहत और बचाव दल लगातार काम में जुटे हैं, लेकिन हालात अभी भी चुनौतीपूर्ण हैं.

बिहार – बाढ़ और तेज बारिश से जनजीवन ठप

पटना, भागलपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर जैसे जिलों में सड़कों और रेलमार्गों पर पानी भर गया है. कई गांवों का संपर्क मुख्य शहरों से कट गया है. मंगलवार को मौसम विभाग ने 22 जिलों के लिए बारिश, वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी दी, जबकि 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 12 अगस्त को पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण में भारी बारिश की संभावना है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत सामग्री बांटने में जुटी हैं.

उत्तराखंड – पहाड़ों में मूसलाधार बारिश, नदियां खतरनाक स्तर पर

नैनीताल, पिथौरागढ़, टिहरी और चमोली जैसे जिलों में मंगलवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है. झरने और गदेरे तेज बहाव में हैं, जबकि मैदानी हिस्सों में जलभराव से यातायात बाधित हुआ है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे भूस्खलन और नदी का जलस्तर बढ़ने का खतरा है.

हिमाचल प्रदेश – भूस्खलन से रास्ते बंद, जनजीवन अस्त-व्यस्त

राज्य में पिछले 24 घंटों में बारिश और भूस्खलन से दो और लोगों की मौत हुई है. कई प्रमुख सड़कों पर मलबा जमा होने से यातायात रुका हुआ है. 12 से 15 अगस्त के बीच कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, चंबा और शिमला में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी मार्गों पर अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.

मध्य प्रदेश – नया बारिश का दौर शुरू होने को तैयार

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कई जगह हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, लेकिन 14 से 17 अगस्त के बीच तेज और लगातार बारिश की संभावना जताई गई है. कुछ जिलों में जलभराव और फसलों को नुकसान की आशंका है.

समुद्र में जाने से मछुवारों को चेतावनी

मौसम विभाग ने 12 से 13 अगस्त तक दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य अरब सागर में मछली पकड़ने वाली नौकाओं को न जाने की सलाह दी है. 12 से 16 अगस्त तक श्रीलंका तट, मन्नार की खाड़ी और दक्षिण तमिलनाडु तट के आसपास भी समुद्र में जाने पर रोक लगाई गई है, क्योंकि वहां ऊंची लहरें और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%