पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में थमी बारिश, मौसम विभाग का इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी

उत्तर-पश्चिम भारत के पंजाब, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा. मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर की ओर खिसक गई है, जिससे इन इलाकों में बारिश की रफ्तार धीमी हो गई है.

नई दिल्ली | Updated On: 25 Jul, 2025 | 07:19 AM

बीते कुछ दिनों में उत्तर भारत के कई इलाकों में झमाझम बारिश ने गर्मी और उमस से थोड़ी राहत दी है. खासकर दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन अब बारिश की रफ्तार थोड़ी थम गई है, और मौसम फिर से करवट लेने की तैयारी में है. मौसम विभाग ने एक बार फिर कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं 25 जुलाई को देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का हाल.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश थमी, लेकिन उमस बनी रहेगी

दिल्ली में बीते दिनों हुई बारिश ने तापमान तो गिरा दिया, लेकिन जगह-जगह जलभराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं. अब मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल दिल्ली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना कम है. हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन शनिवार तक मौसम कुछ हद तक सूखा रहेगा. हालांकि उसके बाद फिर से बादल घिर सकते हैं और बारिश की वापसी हो सकती है.

उत्तर प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश का अनुमान

उत्तर प्रदेश में मौसम ने दिलचस्प करवट ली है. पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में बिजली कड़कने और तेज बारिश की आशंका है. 28 जुलाई को पश्चिमी यूपी में भारी बारिश हो सकती है. किसानों और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का खतरा

उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और आसपास के जिलों में आज तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ जगहों पर भारी बारिश से भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है. देहरादून में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों और पर्यटकों को सतर्क रहने को कहा है.

हिमाचल प्रदेश में थोड़ी राहत के बाद फिर अलर्ट

हिमाचल में बीते दिन हल्की धूप नजर आई थी जिससे लोगों को कुछ राहत मिली, लेकिन अब मौसम फिर से करवट ले सकता है. 26 से 30 जुलाई के बीच येलो अलर्ट जारी किया गया है. खासकर 27-28 जुलाई को अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है. पहाड़ी रास्तों पर फिसलन और भूस्खलन का डर बना हुआ है.

पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बारिश पर लगा ब्रेक

उत्तर-पश्चिम भारत के पंजाब, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा. मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर की ओर खिसक गई है, जिससे इन इलाकों में बारिश की रफ्तार धीमी हो गई है. हालांकि, कुछ दिनों बाद इन राज्यों में भी मौसम में बदलाव आ सकता है.

Published: 25 Jul, 2025 | 07:16 AM