पश्चिमी विक्षोभ के असर से बदला मौसम, दिल्ली से हिमाचल तक ठंड और कोहरे का अलर्ट

दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी राज्यों तक ठंड, कोहरा और बारिश का असर साफ दिखाई देने लगा है. कहीं बर्फबारी से तापमान लुढ़क रहा है तो कहीं घने कोहरे और स्मॉग ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 19 Dec, 2025 | 07:35 AM

Today Weather: देश के उत्तर और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में इन दिनों मौसम लगातार करवट बदल रहा है. दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी राज्यों तक ठंड, कोहरा और बारिश का असर साफ दिखाई देने लगा है. कहीं बर्फबारी से तापमान लुढ़क रहा है तो कहीं घने कोहरे और स्मॉग ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग भी लगातार चेतावनी जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहा है.

पहाड़ों पर बर्फ, मैदानी इलाकों में ठिठुरन

हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों बारालाचा, कुंजुम और रोहतांग में गुरुवार को हल्का हिमपात दर्ज किया गया. बर्फबारी के चलते अधिकतम तापमान में सात डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ गई, जिससे ठंड अचानक बढ़ गई. कई इलाकों में सर्द हवाओं के कारण लोगों को दिन में भी ठिठुरन महसूस हुई. रोहतांग दर्रा मरम्मत कार्य के कारण दो दिन बंद रहने के बाद खोला गया, जहां गुरुवार को 428 वाहनों की आवाजाही दर्ज की गई.

प्रदेश के कई जिलों में तापमान में तेज गिरावट देखी गई. सोलन में अधिकतम तापमान सात डिग्री और कांगड़ा में चार डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. ऊना, मंडी और धर्मशाला में भी करीब छह डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. मंडी में सुबह के समय घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने 19 दिसंबर को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना जताई है.

दिल्ली में सबसे ठंडा दिन और स्मॉग का कहर

दिल्ली में गुरुवार को इस मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. राजधानी में अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा. ठंड के साथ-साथ घना कोहरा भी छाया रहा, जिससे सुबह के समय दृश्यता बेहद कम हो गई. हालात इतने बिगड़े कि मौसम विभाग को तड़के तीन बजे येलो और करीब पांच बजे ऑरेंज अलर्ट जारी करना पड़ा.

कोहरे और धुंध के कारण दिल्ली में रेल और विमान सेवाएं प्रभावित हुईं. सफदरजंग और पालम एयरपोर्ट पर दृश्यता 100 मीटर तक गिरने की रिपोर्ट सामने आई. वहीं स्मॉग ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी. दिल्ली के 15 इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार दर्ज किया गया, जिससे हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई. हालांकि 19 से 21 दिसंबर के बीच तापमान में हल्की बढ़ोतरी के आसार हैं, लेकिन सुबह और शाम को कोहरे का असर बना रहने की संभावना है.

राजस्थान में भीषण सर्दी का असर

राजस्थान में भी ठंड ने जोर पकड़ लिया है. सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नागौर में पारा 4.4 डिग्री तक लुढ़क गया. सिरोही और माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री रहा, जबकि दौसा में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ठंड बढ़ने से सुबह और रात के समय लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं.

जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी की तैयारी

जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में बारिश दर्ज की गई है, जबकि शुक्रवार से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं. बर्फबारी की आशंका को देखते हुए टंगमर्ग-गुलमर्ग सड़क पर एहतियातन वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. कुपवाड़ा, बांदीपोरा और गांदरबल के पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है. गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर भी हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है.

पंजाब, हरियाणा और यूपी में कोहरा बना परेशानी की वजह

भारतीय मौसम विभाग ने हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 21 दिसंबर तक घना कोहरा बना रह सकता है, जो आगे बढ़कर 25 दिसंबर तक जारी रहने की आशंका है. पंजाब के कई जिलों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई.

उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा लोगों के लिए खतरा बनता जा रहा है. 19 दिसंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम साफ रह सकता है, लेकिन कई इलाकों में घना से अत्यंत घना कोहरा छाने की संभावना है. पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं शीत दिवस का अलर्ट भी जारी किया गया है. आगरा-जयपुर हाईवे पर देर रात कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें छह वाहन आपस में टकरा गए और कई लोग घायल हो गए.

उत्तराखंड में ठंड की दोहरी मार

उत्तराखंड में लोगों को ठंड की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. पहाड़ी इलाकों में पाला पड़ने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में कोहरे और गलनभरी ठंड ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Side Banner

आम धारणा के अनुसार तरबूज की उत्पत्ति कहां हुई?