दिल्ली-NCR में पारा चढ़ा, झारखंड समेत इन राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

दिल्ली और यूपी जैसे मैदानी इलाकों में जहां गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है, वहीं बिहार, झारखंड और पहाड़ी राज्यों में अभी भी बादल बरस रहे हैं.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 24 Sep, 2025 | 07:15 AM

Today Weather: सितंबर का आखिरी हफ्ता चल रहा है, लेकिन मौसम का मिजाज अभी भी पूरी तरह बदला हुआ है. देश के अलग-अलग हिस्सों में कहीं तेज गर्मी तो कहीं बारिश का असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली और यूपी जैसे मैदानी इलाकों में जहां गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है, वहीं बिहार, झारखंड और पहाड़ी राज्यों में अभी भी बादल बरस रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए ताजा पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें झारखंड में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट तक जारी किया गया है. आइए जानते हैं आज के मौसम का पूरा हाल.

दिल्ली में तापमान में बढ़ोतरी

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर का मौसम अचानक करवट ले चुका है. मॉनसून के कमजोर पड़ने के साथ ही यहां तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार और मंगलवार से ही गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. आज भी राजधानी में राहत के कोई आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. तेज धूप और उमस के कारण दिन में चिपचिपी गर्मी का एहसास बना रहेगा.

उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश

उत्तर प्रदेश में फिलहाल बारिश का दौर लगभग खत्म हो चुका है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक ज्यादातर इलाकों में सूखा और गर्म मौसम बना रहेगा. दिन में तेज धूप और उमस लोगों को परेशान कर सकती है. हालांकि, 25 सितंबर को पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है. इसके बाद 26, 27 और 28 सितंबर को भी कहीं-कहीं हल्की बरसात हो सकती है. इन दिनों तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी जारी रहेगी, जिससे गर्मी का असर और ज्यादा महसूस होगा.

बिहार में हल्की बारिश

बिहार में मौसम का मिजाज अभी भी बदलता नजर आ रहा है. कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है और मौसम विभाग ने 26 से 28 सितंबर के बीच कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि आज के लिए ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है.

राजस्थान-गुजरात में मॉनसून की विदाई

राजस्थान में अब पूरी तरह गर्मी का असर बढ़ गया है. गुजरात की तरह यहां से भी मॉनसून की विदाई हो चुकी है. ज्यादातर जिलों में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है और तेज धूप के चलते मौसम शुष्क और गर्म रहेगा.

झारखंड में येलो और ऑरेंज अलर्ट

झारखंड में मॉनसून अभी विदा लेने के मूड में नहीं है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. रांची, बोकारो, गुमला, धनबाद, लोहरदगा, खूंटी और रामगढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां जैसे जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां अगले 24 घंटे में भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

महाराष्ट्र में बारिश से बाढ़ जैसे हालात

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने कई जिलों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. छत्रपति संभाजीनगर, जालना और बीड में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. आज भी यहां कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%