दिल्ली में राहत, कर्नाटक-गोवा में खतरे की घंटी! जानिए आज का मौसम कैसा रहेगा

पिछले कुछ दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे थे, जिसके बाद अब इंद्र देव दिल्लीवासियों पर कुछ मेहरबान हुए हैं. आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 16 Jun, 2025 | 07:21 AM

बीते कई हफ्तों से झुलसती गर्मी से जूझ रहे उत्तर भारत के लोगों को अब जाकर इंद्रदेव ने थोड़ी रहमत दिखाई है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान तक मौसम ने करवट ली है. कहीं बादल उमड़े हैं तो कहीं रिमझिम फुहारें पड़ रही हैं. वहीं महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक जैसे तटीय राज्यों में आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. IMD ने देश के कई हिस्सों में बारिश, तेज हवाओं और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. कुल मिलाकर आज का दिन उन लाखों लोगों के लिए सुकून भरा हो सकता है जो लू और उमस से परेशान थे. आइए जानते हैं, देश के अलग-अलग राज्यों में कैसा रहेगा आज का मौसम.

दिल्ली में आज भी गर्मी से राहत

पिछले कुछ दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे थे, जिसके बाद अब इंद्र देव दिल्लीवासियों पर कुछ मेहरबान हुए हैं. आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री रहने की उम्मीद है.

यूपी-बिहार में भी राहत की बारिश

दिल्ली ही नहीं, यूपी-बिहार के लोगों को भी गर्मी से राहत मिल गई है. आज यूपी के 51 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, जिसमें मेरठ, गाजियाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, मथुरा, कासगंज, मिर्जापुर, रायबरेली, अमेठी, कानपुर, कौशांबी, हाथरस, हापुड़, जालौन और बांदा जैसे इलाके शामिल हैं.

बिहार के मौसम में भी काफी तेजी से बदलाव हुआ है, जिसकी वजह से वहां के लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. IMD के अनुसार आज पूरे बिहार में झमाझम बारिश की संभावना है, जिसमें पौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, गया, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल शामिल हैं.

राजस्थान में भी गिरा तापमान

राजस्थान में मानसून से पहले की बारिश ने गर्मी से राहत दी है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में आंधी-बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में भी जारी रहेंगी. 20 और 21 जून को कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. आंधी-बारिश के कारण आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट होगी, जिससे लू से राहत मिलेगी.

उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम?

उत्तराखंड में रविवार को प्री-मानसूनी बारिश ने भीषण गर्मी से राहत दिलाई है. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, हरिद्वार, चंपावत, और उधम सिंह नगर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

महाराष्ट्र-गोवा-कर्नाटक में आज तेज बारिश

IMD के अनुसार, आज तटीय महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के कुछ इलाकों में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है. कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में बेहद भारी बारिश के संकेत मिले हैं, जिससे वहां के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. गोवा में भी आज दिनभर रुक-रुक कर तेज बारिश होने की संभावना है.

इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट

केरल, तमिलनाडु, गुजरात, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब है कि इन राज्यों में आज मूसलाधार बारिश, बिजली कड़कने और तेज हवाओं की घटनाएं हो सकती हैं.

तमिलनाडु और तेलंगाना में गरज-चमक के साथ बारिश

तमिलनाडु और पुदुचेरी में आज हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की आशंका है. तेलंगाना में भी 19 जून तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. किसानों और ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर खेतों और बिजली के खंभों के पास न जाएं.

कहां कब पहुंचेगा मानसून?

गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में मानसून पहुंच चुका है, जिससे इन इलाकों में बारिश और बढ़ने की उम्मीद है.

  • 18 जून से उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो सकता है.
  • 20 जून से हिमाचल प्रदेश में भी बरसात के संकेत हैं.
  • हरियाणा में 21 जून को बारिश हो सकती है.
  • राजस्थान और उत्तराखंड में 21 जून तक मानसून सक्रिय रहने की संभावना है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

फलों की रानी किसे कहा जाता है?

फलों की रानी किसे कहा जाता है?