Today Weather: जनवरी का आख़िरी हफ्ता देशभर के मौसम के लिहाज से काफी अहम साबित होने जा रहा है. कई दिनों तक कड़ाके की ठंड झेलने के बाद अब मौसम धीरे-धीरे करवट बदल रहा है. कहीं बारिश और तेज हवाओं की आहट है तो कहीं बर्फबारी फिर से पहाड़ों की जिंदगी को थामने वाली है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमानों के मुताबिक उत्तर भारत से लेकर पहाड़ी राज्यों और दक्षिण भारत तक अगले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज लगातार बदलता रहेगा.
दिल्ली-एनसीआर में बदलेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए आने वाले दिन राहत और परेशानी, दोनों लेकर आ सकते हैं. मौसम विभाग का कहना है कि 23 और 24 जनवरी के बीच राजधानी और आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही बढ़ेगी. इसके साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. बारिश और हवाओं के चलते हवा में जमे प्रदूषक कण कुछ हद तक साफ हो सकते हैं, जिससे लोगों को सांस लेने में थोड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि बारिश के बाद अगले दो से तीन दिन तक सर्द हवाओं के कारण ठंड और ज्यादा चुभ सकती है.
पंजाब-हरियाणा में शीतलहर का असर बरकरार
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में ठंड अभी भी अपना पूरा असर दिखा रही है. फरीदकोट, अमृतसर, बठिंडा जैसे इलाकों में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. चंडीगढ़ में भी रातें बेहद सर्द बनी हुई हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले कुछ दिनों में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन ठंड से तुरंत राहत मिलने की उम्मीद कम है.
राजस्थान में मावठ की बारिश की संभावना
राजस्थान में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं. 22 से 25 जनवरी के बीच राज्य के कई हिस्सों में मावठ की बारिश होने के आसार हैं. जोधपुर, बीकानेर, शेखावटी, जयपुर और अजमेर संभाग में बादल छाने के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. बारिश के बाद तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे सर्दी का असर और बढ़ेगा. कई इलाकों में घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है.
कश्मीर और हिमालयी राज्यों में फिर बर्फबारी
कश्मीर घाटी में लंबे समय से जारी शुष्क मौसम अब खत्म होने की ओर है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम और ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी बर्फबारी हो सकती है, जिससे तापमान माइनस में चला जाएगा. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा. चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और बागेश्वर जैसे इलाकों में बर्फबारी और बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है. कई जगहों पर सड़क और हवाई यातायात में भी दिक्कतें आने की आशंका है.
यूपी-बिहार में कोहरा और ठंड का दौर
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में मौसम तेजी से बदलने वाला है. सहारनपुर, मेरठ, आगरा, झांसी और आसपास के जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी यूपी और बिहार में बारिश की संभावना कम है, लेकिन घना कोहरा और शीतलहर लोगों को परेशान करती रहेगी. सुबह के समय दृश्यता काफी कम रहने से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है.
दक्षिण भारत में भी बदलेगा मौसम
दक्षिण भारत में भले ही पूर्वोत्तर मानसून विदा ले चुका हो, लेकिन तमिलनाडु और आसपास के राज्यों में 23 से 25 जनवरी के बीच फिर से बारिश की संभावना जताई गई है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण समुद्र में हलचल रहेगी और तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं.