दिल्ली में अभी जारी रहेगा गर्मी का सितम, यूपी सहित इन राज्यों में हो सकती है बारिश.. उमस से मिलेगी राहत

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का कहर लगातार जारी है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के अनुसार, 20 जून से 20 सितंबर के बीच कुल 427 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से 243 लोगों की मौत सीधे बारिश से जुड़ी घटनाओं जैसे भूस्खलन, बादल फटने, डूबने और आकाशीय बिजली गिरने से हुई है.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 21 Sep, 2025 | 07:49 AM

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से गर्मी और उमस का दौर जारी है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं देश के कुछ राज्यों में भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. खासकर पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू में बादल फटने की घटनाओं से काफी नुकसान हुआ है.भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कुछ राज्यों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल बारिश की संभावना कम है और लोगों को राहत के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है.

IMD के अनुसार, दिल्ली-NCR में जहां गर्मी परेशान करेगी, वहीं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी से बारिश होने की संभावना है. राजधानी और आसपास के इलाकों में इन दिनों तेज गर्मी बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं है. 21 सितंबर को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम 26°C रहने का अनुमान है. हालांकि दोपहर बाद बादल छा सकते हैं, जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है. दूसरी ओर उत्तर भारत के कई हिस्सों में मॉनसून की वापसी से मौसम में बदलाव देखा जाएगा.

48 घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से मॉनसून लौट सकता है

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 से 48 घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से मॉनसून लौट सकता है. हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अभी कुछ दिन और बारिश जारी रहने की उम्मीद है. आईएमडी का कहना है कि अक्तूबर की शुरुआत में पूर्वी यूपी से भी मॉनसून की विदाई हो जाएगी. तब तक इस इलाके में रुक-रुक कर बारिश होती रह सकती है.

बिहार-राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम

बिहार, राजस्थान और झारखंड में पिछले कुछ दिनों से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, जिससे तापमान नीचे गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बिहार के कुछ जिलों में अगले 24 घंटों में फिर से बारिश होने की संभावना है. राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी बारिश के आसार हैं. दक्षिण भारत में भी बारिश का सिलसिला जारी है. कर्नाटक में मॉनसून अब भी सक्रिय है और पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई है. तेलंगाना में भी बारिश लगातार हो रही है. हैदराबाद में बीते दिन भारी बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया.

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पानी की भारी किल्लत

वहीं, हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का कहर लगातार जारी है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के अनुसार, 20 जून से 20 सितंबर के बीच कुल 427 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से 243 लोगों की मौत सीधे बारिश से जुड़ी घटनाओं जैसे भूस्खलन, बादल फटने, डूबने और आकाशीय बिजली गिरने से हुई है. वहीं, इस दौरान सड़क हादसों में 184 लोगों की जान गई है. राज्य में बुनियादी ढांचे को भी भारी नुकसान हुआ है. 20 सितंबर की सुबह तक 394 सड़कें बंद हैं, जिनमें दो राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-03 और NH-503A) भी शामिल हैं. इसके अलावा, 73 बिजली ट्रांसफॉर्मर बंद पड़े हैं, जिससे कई जिलों में बिजली आपूर्ति बाधित है. 174 पेयजल योजनाएं भी ठप हैं, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पानी की भारी किल्लत हो रही है.

Published: 21 Sep, 2025 | 07:48 AM

निम्नलिखित फसलों में से किस फसल की खेती के लिए सबसे कम पानी की आवश्यकता होती है?

Poll Results

गन्ना
0%
धान (चावल)
0%
बाजरा (मिलेट्स)
0%
केला
0%