बागों में कीटों-बीमारियों से मिलेगा छुटकारा, एक बार में 600 लीटर छिड़काव क्षमता से लैस है महिंद्रा का अल्फा स्प्रेयर

मॉडर्न सॉल्यूशन टेक्नोलॉजी के तहत बनाए गए अल्फा स्प्रेयर को महिंद्रा ने बाजार में उतार दिया है. इसे देश के बढ़ते बागवानी क्षेत्र में मशीनीकृत छिड़काव को नया रूप देने में कारगर बताया गया है और कीटों-रोगों से लड़ने में किसानों के लिए मददगार है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Published: 26 Sep, 2025 | 01:48 PM

Agricultural Machinery : ऊंचे पेड़ों या बागों में किसानों को अकसर कीटों और रोगों की समस्या का सामना करना पड़ता है. इनसे निजात पाने के लिए कीटनाशी दवा के छिड़काव के लिए उन्हें पेटी में बार-बार दवा भरनी होती है और छिड़काव दूरी कम होने से भी पेड़ के ऊपरी हिस्से की टहनियों तक कीटनाशी दवा नहीं पहुंच पाती है. लेकिन, अब दोनों समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए महिंद्रा ने हाई पॉवर वाले अल्फा स्प्रेयर AIROTEC टर्बो 600 को लॉन्च किया है. यह स्प्रेयर एक बार में 600 लीटर छिड़काव कीटनाशी दवा को स्टोर करने और मनचाही दूरी तक छिड़काव की क्षमता से लैस है.

देश की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता और अग्रणी कृषि मशीनरी कंपनियों में से एक महिंद्रा एंड महिंद्रा की महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट बिजनेस ने बागवानों की फसलों के लिए एक हाई पॉवर और परफॉर्मेंस वाला स्प्रेयर महिंद्रा AIROTEC टर्बो 600 अल्फा लॉन्च किया है. महाराष्ट्र के नासिक में निर्मित इस स्प्रेयर को पुरस्कार भी मिल चुका है और इसे महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी M.I.T.R.A (महिंद्रा इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज एंड रिसर्च फॉर एग्रीकल्चर) ने बनाया है.

महिंद्रा के अनुसार AIROTEC टर्बो 600 अल्फा स्प्रेयर मॉडर्न सॉल्यूशन टेक्नोलॉजी के तहत बनाया गया है और इसे देश के बढ़ते बागवानी क्षेत्र में मशीनीकृत छिड़काव को नया रूप देने में कारगर बताया गया है. इसे अंगूर और अनार जैसी फलों की फसलों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया, जबकि, ऊंचाई वाले पेड़ों पर छिड़काव के लिए भी यह मददगार है. ट्रैक्टर की मदद से चलने वाला महिंद्रा एयरोटेक टर्बो 600 अल्फा स्प्रेयर आकार में छोटा है और बागों की हर तरह की परिस्थितियों के लिए बनाया गया है.

हाई स्पीड प्रेशर और 600 लीटर स्टोरेज क्षमता से लैस

कंपनी के अनुसार यह एक मजबूत 600-लीटर कॉम्पैक्ट टैंक से लैस है, जिसकी कोर में एक पॉवरफुल 75 एलपीएम डायाफ्राम पंप और 32 मीटर प्रति सेकंड तक की एयर प्रोड्यूस करने वाली हाई परफॉर्मेंस 616 मिमी फैन लगाया गया है. एयरोटेक टर्बो 600 अल्फा यह पक्का करता है कि पूरे पौधे पर एक समान कीटनाशी दवा का छिड़काव हो सके. क्योंकि,  पारंपरिक तरीकों में अक्सर असमान छिड़काव देखा जाता है, जिससे फसल को नुकसान पहुंचता है. महिंद्रा के अलावा अन्य ट्रैक्टर्स साथ इसे लगाकर इस्तेमाल किया जा सकता है और यह कम ईंधन खपत के लिए वजन में हल्का है.

अंगूर-अनार समेत सभी बागों में छिड़काव के लिए बेस्ट

चाहे संकरे अंगूर के बागों में काम करना हो या अनार के बागों में नाज़ुक छिड़काव करना हो. सटीक छिड़काव मशीनें बीमारियों को रोकने, रसायनों के उपयोग को कम करने और फसल की क्वालिटी में सुधार करने में अहम भूमिका निभाती हैं. इससे कृषि उपज बढ़ती है और समय और श्रम की बचत भी होती है. AIROTEC टर्बो 600 अल्फा स्प्रेयर का उपयोग करने वाले किसानों ने रसायनों और श्रम में उल्लेखनीय बचत, तेज छिड़काव साइकिल और बेहतर फसल स्वास्थ्य की सूचना दी है.

महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में उपलब्ध अल्फा स्प्रेयर

महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट बिजनेस की उपाध्यक्ष और फॉर्म मशीनरी एवं प्रिसिजन फार्मिंग की बिजनेस हेड डॉ. अनुषा कोथंदरमन ने कहा कि भारत में फसल सुरक्षा में मशीनीकरण में उल्लेखनीय तेजी के साथ महिंद्रा में हमें अपना नया कॉम्पैक्ट स्प्रेयर महिंद्रा एयरोटेक टर्बो 600 अल्फा लॉन्च करते हुए गर्व हो रहा है. अपने कॉम्पैक्ट डिजाइन, सटीक खूबियों और आसान मूवमेंट के साथ हमारा नया स्प्रेयर बेहतर उत्पादन गुणवत्ता के लिए नाज़ुक फल और फूलों की फसल की सुरक्षा पक्की करेगा. यह नई रेंज महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात के प्रमुख बाजारों में महिंद्रा मित्रा डीलरशिप पर उपलब्ध है.

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%