भारत-यूके ट्रेड डील किसानों के लिए वरदान, इस तरह होगा सीधा फायदा.. बढ़ेगी कमाई

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब भारत से ब्रिटेन को जाने वाले सभी प्रमुख कृषि उत्पादों पर 0 फीसदी इम्पोर्ट ड्यूटी लगेगी. पहले इन चीजों पर टैक्स लगता था, जिससे वहां ये महंगे बिकते थे.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 25 Jul, 2025 | 06:24 PM

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ व्यापक आर्थिक व्यापार समझौता भारतीय कृषि और किसानों के लिए वरदान है. इससे किसानों को काफी फायदा होगा और उनकी कमाई में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि भारत एक ट्रेड सरप्लस देश है. यानी हम यूके को करीब 8,500 करोड़ रुपये के कृषि उत्पाद निर्यात करते हैं, जबकि वहां से सिर्फ 3,200 करोड़ रुपये के कृषि उत्पाद आयात करते हैं. जो यह दर्शाता है कि हमारा निर्यात ज्यादा है और आयात कम. इससे भारत को सीधा फायदा मिलेगा, जिसका सीधा लाभ किसानों को होगा.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों के हितों का पूरी तरह से ख्याल रखा गया है. किसान हित हमारे लिए सर्वोपरि है. किसानों की सेवा भगवान की पूजा जैसी है. इसलिए, ऐसी चीजें, जिनके आयात से हमारे किसानों पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता था, उनमें कोई रियायत समझौते पर नहीं दी गई है. केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि गेहूं, चावल, मक्का जैसे अनाजों का हमारे देश में व्यापक उत्पादन होता है. इसलिए भारत ने इन अनाजों पर कोई छूट नहीं दी है.

उन्होंने कहा कि अगर हम फलों में देखें तो सेब, अनार, अंगूर, नाशपाती, आलू बुखारा, आम और अमरूद पर भी कोई कन्सेशन नहीं दिया है. इसी तरह तिलहन में सोयाबीन, मूंगफली और सरसों में हमारी सरकार ने कोई रियायत नहीं दी है. साथ ही कृषि मंत्री ने कहा कि काजू, बादाम, अखरोट पर हमने कोई छूट नहीं दी है. सब्जियों में आलू, प्याज़, टमाटर, लहसुन, मटर जो हमारे यहां व्यापक पैमाने पर होता है, इसलिए हमने यूके को कोई छूट नहीं दी.

दलहन पर भी कोई छूट नहीं

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि दलहन में काला चना, चना, उड़द, मूंग, मसूर, राजमा, तुअर पर हमने ब्रिटेश को कोई छूट नहीं दी है. फूलों में गुलाब, लीली, ऑर्किड इन पर हमने कोई रियायत नहीं दी है. मसालों में हल्दी, बड़ी इलायची जैसे मसालों पर भी हमने कोई छूट नहीं दी है. यानी हर मोर्चे पर भारतीय किसानों के हितों का ध्यान रख गया है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि ये चीजें भारत में यूके से सस्ती नहीं आएंगी. ऐसे में हमारे देश के किसानों के आर्थिक हित सुरक्षित रहेंगे.

किसानों के लिए फायदेमंद होगा

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब भारत से ब्रिटेन को जाने वाले सभी प्रमुख कृषि उत्पादों पर 0 फीसदी इम्पोर्ट ड्यूटी लगेगी. पहले इन चीजों पर टैक्स लगता था, जिससे वहां ये महंगे बिकते थे. लेकिन अब टैक्स हटने से यूके की जनता को भारत से भेजे गए फल, सब्जियां, दालें, तिलहन (जैसे सरसों, मूंगफली, सोयाबीन), फूल, औषधीय पौधे और सूखे मेवे सस्ते मिलेंगे. इससे भारत का निर्यात बढ़ेगा, क्योंकि अब यूके में हमारे उत्पादों की खरीद ज्यादा होगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खास बात ये है कि भारत ने अपने यहां यूके से आने वाले कृषि उत्पादों पर कोई रियायत नहीं दी है. लेकिन हमारे उत्पादों पर वहां टैक्स नहीं लगेगा, तो ये हमारे किसानों के लिए फायदेमंद होगा.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 25 Jul, 2025 | 06:17 PM

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.