बिहार के किसानों को उन्नत किस्मों के बीज मिलेंगे, पर्याप्त संसाधन रखने के निर्देश

बिहार सरकार ने किसानों को समय पर उन्नत बीज और कृषि सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. बैठक में बीज वितरण, खाद, प्राकृतिक खेती और योजनाओं की समीक्षा हुई. उद्देश्य है किसानों की आय बढ़ाना और खेती को लाभकारी बनाना.

नोएडा | Updated On: 4 Sep, 2025 | 11:12 AM

बिहार के किसानों को अब उन्नत किस्मों के बीज समय पर और पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके लिए कृषि विभाग ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. विभाग का कहना है कि किसानों को बीज, खाद और अन्य कृषि सामग्री की कमी न हो, इसके लिए पहले से तैयारी रखनी होगी. किसानों तक योजनाओं का लाभ तेजी और पारदर्शिता के साथ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है.

शारदीय फसल और कृषि योजनाओं की समीक्षा

कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार की अध्यक्षता में कृषि भवन, पटना में राज्यस्तरीय मासिक समीक्षा बैठक हुई. इसमें सभी प्रमंडलों और जिलों के कृषि पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में खरीफ (शारदीय) फसल की प्रगति, डीजल अनुदान, वर्षापात की स्थिति, आकस्मिक फसल योजना और कृषि इनपुट अनुदान जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रधान सचिव ने कहा कि सभी आवेदन का समय पर निष्पादन होना चाहिए ताकि किसानों को लाभ लेने में कोई दिक्कत न आए. उन्होंने जोर देकर कहा कि बीज वितरण का असर सीधे तौर पर उत्पादन और उत्पादकता पर पड़ता है, इसलिए इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.

बीज वितरण और नई तकनीक पर फोकस

बैठक में यह तय किया गया कि बीज की योजना की समीक्षा फसल मौसम के बाद आच्छादन और उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर की जाएगी. अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बीज वितरण की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी हो और किसान को समय पर बीज मिले. प्रधान सचिव ने कहा कि विभागीय फार्मों में बीजों का प्रत्यक्षण जरूरी है ताकि किसान उन्नत बीज और नई तकनीक को अपनी आंखों से देख सकें और उसे अपनाने में रुचि लें.

seeds availability in Bihar

बिहार में कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक.

वित्तीय वर्ष 2025-26 की योजनाओं पर चर्चा

बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 की कई योजनाओं की समीक्षा की गई. इसमें डिजिटल क्रॉप सर्वे, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्राकृतिक खेती, कृषि सखी प्रशिक्षण, बीज उपचार, मृदा उपचार, पौधा संरक्षण, ढैचा बीज वितरण और परंपरागत कृषि विकास योजना शामिल रही. इसके अलावा पक्का वर्मी पीट इकाई, गोबर और बायोगैस इकाई, कार्बनिक व रासायनिक उर्वरकों की उपलब्धता और वितरण पर भी विस्तृत चर्चा हुई. अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि किसानों को इन सभी योजनाओं का लाभ समय पर और सही तरीके से मिले.

किसानों की आय बढ़ाना है मुख्य उद्देश्य

प्रधान सचिव ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि खेती को अधिक लाभकारी बनाया जाए. इसके लिए किसानों तक योजनाओं का फायदा बिना किसी देरी और पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचना जरूरी है. उन्होंने कहा कि बीज वितरण और अन्य कृषि योजनाओं से किसानों की आय में सीधी बढ़ोतरी होगी. अगर बीज, खाद और तकनीक समय पर मिलें तो किसान अधिक उत्पादन कर सकते हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

बैठक में रहे अधिकारी मौजूद

इस बैठक में बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक निर्मल कुमार, कृषि निदेशक नितिन कुमार सिंह, संयुक्त सचिव मनोज कुमार सहित मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक के अंत में सभी अधिकारियों ने यह भरोसा दिलाया कि किसानों को समय पर बीज और अन्य जरूरी कृषि इनपुट उपलब्ध कराने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.

Published: 4 Sep, 2025 | 11:12 AM