CM सैनी ने जारी किया 116 करोड़ का फसल मुआवजा, 7 के अंदर खातों में पहुंच जाएगी राशि
हरियाणा सरकार ने अगस्त-सितंबर की भारी बारिश से फसल क्षति झेलने वाले 53,821 किसानों को बड़ी राहत देते हुए 116.15 करोड़ रुपये का मुआवजा जारी किया है. बाजरा, कपास, धान और ग्वार फसलों के लिए राशि तय की गई है. भुगतान शुरू हो चुका है और एक सप्ताह में किसानों के खातों में पहुंच जाएगा.
भुगतान तुरंत शुरू कर दिया गया है और एक हफ्ते के भीतर सारी राशि किसानों के खातों में पहुंच जाएगी. (फोटो क्रेडिट-Canva)
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों को बहुत बड़ी राहत दी है. उन्होंने 116 करोड़ 15 लाख रुपये का मुआवजा जारी किया है. यह राशि अगस्त- सितंबर की भारी बारिश से हुई फसल बर्बादी के एवज में जारी की गई है. कहा जा रहा है कि मुआवजा राशि से 53,821 किसानों को राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुआवजे में बाजरा के लिए 35.29 करोड़, कपास के लिए 27.43 करोड़, धान के लिए 22.91 करोड़ और ग्वार के लिए 14.10 करोड़ रुपये शामिल हैं. भुगतान तुरंत शुरू कर दिया गया है और एक हफ्ते के भीतर सारी राशि किसानों के खातों में पहुंच जाएगी.