रबी सीजन की बुवाई की तैयारियों में जुटे किसान इन दिनों नकली खाद, बीज और कीटनाशक आदि से परेशान हैं. खुद केंद्रीय कृषि मंत्री भी मान चुके हैं कि बड़े पैमाने पर बाजार में नकली कृषि उत्पादों की बिक्री की जा रही है. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है, जबकि फसल खराब होने के साथ ही खेत की मिट्टी और पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है. ऐसे में किसान नकली कृषि उत्पादों की शिकायत कहां करें, इसके लिए कृषि मंत्रालय की ओर से टोलफ्री नंबर जारी कर दिया गया है.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को कई राज्यों के दौरे पर किसानों से पता चला है कि नकली और घटिया कृषि उत्पादों की बाजारों में बिक्री की जा रही है. इस पर कृषि मंत्री से शिकायत की है जिसके बाद कृषि मंत्री ने बीते दिन समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. मंत्री ने कहा कि जब तक शिकायतकर्ता किसान पूरी तरह से संतुष्ट ना हो, तब तक शिकायत को बंद नहीं किया जाना चाहिए. शिकायत पर कार्रवाई के बाद किसान को फोन करके पूछा जाना चाहिए कि वह संतुष्ट है या नहीं.
नकली कीटनाशक के 150 मामलों पर एक्शन
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार नकली कीटनाशक के 150 मामले सामने आए हैं. 11 नकली कीटनाशकों के मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई है, 8 मामलों में कंपनी के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. इसके साथ ही साथ ही 24 मामलों में शिकायतों के आधार पर किसानों को उचित मुआवजा भी दिया गया है.
- 500 रुपये क्विंटल होगा गन्ने का MSP? पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से की बड़ी मांग.. किसानों को होगा फायदा
- Mandi Bhav: गिरकर 800 रुपये क्विंटल हुआ प्याज, किसानों को मिलेगी 1500 रुपये क्विंटल आर्थिक मदद ?
- बाढ़ से 1509 किस्म धान को सबसे ज्यादा नुकसान.. पैदावार में गिरावट, 25 हजार प्रति एकड़ मुआवजा कब मिलेगा?
किसानों को नुकसान से बचाना उद्देश्य
अब केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने नकली खाद-बीज और कीटनाशक बेचने वालों से किसानों को सतर्क रहने की अपील की है. किसानों को ऐसे मामले में शिकायत करने के लिए टोल फ्री फोन नंबर भी जारी किया गया है, जिसको डायल कर किसान शिकायत कर सकते हैं और तुरंत कार्रवाई की जाएगी. मंत्रालय का प्रयास है कि किसानों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके.
सुबह 6 बजे से रात 10 बजे टोल फ्री नंबर
केंद्रीय कृषि मंत्रालय के सोशल प्लेटफॉर्म एग्रीकल्चर इंडिया ने किसानों से कहा है कि उनकी शिकायत ही उनकी फसल की सुरक्षा का एक अहम कदम है. किसानों को अक्सर नकली बीज, खाद या कीटनाशक मिलने की शिकायतें होती हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. यदि कोई व्यक्ति आपको इस तरह का नकली कृषि उत्पाद बेचने की कोशिश करे, तो आप इसकी तुरंत शिकायत कर सकते हैं.
टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर: 1800-180-1551
इस नंबर पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक कॉल करके शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.