एग्रीजंक्शन योजना से मिलेंगे स्वरोजगार के अवसर, कृषि स्नातक 31 जुलाई तक करें आवेदन

एग्रीजंक्शन केंद्रों को खोलने में सहूलियत देने के लिए इच्छुक लाभार्थियों को बैंक की तरफ से 5 लाख तक का लोन दिया जाएगा ताकि लाभार्थी बिना किसी समस्या के केंद्र की स्थापना कर सकें.

नोएडा | Updated On: 28 Jul, 2025 | 06:38 PM

अगर आप उत्तर प्रदेश में रहने वाले युवा हैं और आपने कृषि क्षेत्र में स्नातक किया है तो प्रदेश सरकार आपके लिए स्वरोजगार का एक सुनहरा मौका लाई है. उत्तर प्रदेश सरकार की एग्रीजंक्शन योजना (Agri Junction Scheme) का लाभ उठाकर आप खुद के लिए रोजगार के मौके खोल सकते हैं और अपने पैरों पर खड़े होकर आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं. बता दें कि,  प्रदेश सरकार द्वारा अब तक 6306 युवाओं को एग्रीजंक्शन योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जा चुका है. योजना का लाभ उठाने के इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

शुरु कर सकते हैं खुद का व्यवसाय

एग्रीजंक्शन योजना के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास खुद का व्यावसाय खड़ा करने का मौका होगा. जिसके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से कृषि स्नातकों को खेती-किसानी से जुड़ी सारी ट्रेनिंग देने के साथ ही सब्सिडी पर लोन भी उपलब्ध कराया जाता है. बता दें कि जिस जगह या मकान में एग्रीजंक्शन या वन स्टॉप जंक्शन खोला जाना है उस मकान का किराया और इसके साथ ही फसलों के बीज और कीटनाशक मुफ्त में मुहैया कराए जाएंगे. बता दें कि इस योजना के तहत एग्रीजंक्शन संचालक को उर्वरक लाइसेंस की सुविधा भी दी जाती है.

एग्रीजंक्शन के मालिक होंगे कृषि ग्रेजुएट

उत्तर प्रदेश कृषि विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एग्रीजंक्शन केंद्रों का मालिकाना हक कृषि ग्रेजुएट्स के पास होगा.एग्रीजंक्शन की स्थापना करने के लिए कृषि स्नातक 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए अपने जिले के उप कृषि निदेशक कार्यालय में संपर्क करना होगा. इसकी खास बात यह है कि आवेदन करने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन के आधार पर जिन लाभार्थियों को चुना जाएगा उन्हें ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा 13 दिन की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. ताकि ये कृषि स्नातक एग्रीजंक्शन में आने वाले किसानों को सारी जानकारी उपलब्ध करा सकें.

5 लाख तक लोन की सुविधा

एग्रीजंक्शन केंद्रों को खोलने में सहूलियत देने के लिए इच्छुक लाभार्थियों को बैंक की तरफ से 5 लाख तक का लोन दिया जाएगा ताकि लाभार्थी बिना किसी समस्या के केंद्र की स्थापना कर सकें. इसके साथ बैंक लोन के ब्याज की किस्त पर सरकार की तरफ अधिकतम 60 हजार रुपये की सब्सिडी भी मुहैया कराई जाएगी. केंद्र खोलने को लेकर या आवेदन करने के लिए इच्छुक लाभार्थी उप कृषि निदेशक कार्यालय से संपर्क कर जानकारी जुटा सकते हैं. बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा अब तक 6306 युवाओं को एग्रीजंक्शन योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जा चुका है.

Published: 28 Jul, 2025 | 06:55 PM