प्याज किसानों को बड़ी राहत, सरकार 50,000 रुपये हेक्टेयर देगी आर्थिक मदद.. 24,218 अन्नदाता होंगे लाभान्वित

आंध्र प्रदेश सरकार ने प्याज किसानों को राहत देने के लिए प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है. इस योजना से करीब 24,000 किसानों को फायदा होगा. गिरती कीमतों के कारण नुकसान झेल रहे किसानों को इससे राहत और आर्थिक संबल मिलेगा.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 20 Sep, 2025 | 12:10 PM

Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्याज की गिरती कीमतों से किसानों को राहत देने के लिए बड़ा फैसला लिया है. अब सरकार प्याज किसानों को प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये की आर्थिक मदद देगी, ताकि किसानों को नुकसान से बचाया जा सके. सरकार को उम्मीद है कि उसके इस फैसले से किसानों को काफी फायदा होगा. उनकी कमाई में इजाफा होगा. इससे वे पहले पहले से बेहतर जिन्दगी जी पाएंगे.

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कृषि मंत्री किंजरापु अच्चनायडु ने कहा है कि रकार प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये की आर्थिक मदद देगी. शुक्रवार को मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है और इस मुश्किल समय में उन्हें राहत देने के लिए यह कदम उठाया गया है. यह योजना राज्य सरकार पर करीब 100 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ डालेगी, लेकिन इससे प्याज किसानों को तुरंत राहत मिलेगी. मंत्री ने कहा कि कुरनूल जिले में खरीफ सीजन के दौरान 45,278 एकड़ में प्याज की खेती हुई थी, जिससे 24,218 किसान लाभान्वित होंगे.

3.48 लाख क्विंटल प्याज की हुई खरीदी

राज्यभर के किसानों ने इस फैसले का स्वागत किया है और इसे किसान हित में एक सकारात्मक कदम बताया है. मंत्री अच्चनायडु ने किसानों से अपील की कि वे अपनी फसल तभी बेचें जब बाजार में अच्छे दाम मिलें और जब तक भाव नहीं बढ़ते, तब तक थोड़ा धैर्य रखें. उन्होंने कहा कि यह आर्थिक सहायता उन किसानों के लिए तुरंत राहत लेकर आएगी जो कम दामों की वजह से आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. मंत्री ने पिछली मदद का जिक्र करते हुए कहा कि साल 2016 में सरकार ने 7,723 किसानों से 2.77 लाख क्विंटल प्याज खरीदी थी और इसके लिए 7 करोड़ रुपये की रकम दी गई थी. इसी तरह, 2018 में 9,740 किसानों से 3.48 लाख क्विंटल प्याज खरीदी गई और उन्हें कुल 6.45 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया.

1200 रुपये क्विंटल प्याज की खरीदी

बता दें कि आंध्र प्रदेश सरकार ऐसे भी किसानों को राहत देने के लिए प्याज की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कर रही है. 1,200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्याज की खरीदी की जा रही है. खासकर कुरनूल के किसानों को इससे बड़ी राहत मिली है, क्योंकि हाल ही में बाजार में दाम काफी गिर गए थे. राज्य के बड़े प्याज मंडियों में से एक, कुरनूल कृषि बाजार यार्ड में अब फिर से रौनक लौट आई है. फसल की आवक बढ़ गई है और खरीदी का काम तेजी से चल रहा है. कुछ दिन पहले तक किसान सिर्फ 200 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से प्याज बेचने को मजबूर थे. सरकार के इस फैसले से किसानों को काफी फायदा हुआ है.

Published: 20 Sep, 2025 | 12:07 PM

निम्नलिखित फसलों में से किस फसल की खेती के लिए सबसे कम पानी की आवश्यकता होती है?

Poll Results

गन्ना
0%
धान (चावल)
0%
बाजरा (मिलेट्स)
0%
केला
0%