खरीफ सीजन की 10 फसलों का बढ़ेगा मूल्य, किसानों की लागत के हिसाब से दाम बढ़ाने की सिफारिश

Kharif Crops MSP: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद खरीफ सीजन की मुख्य फसलों के मूल्य निर्धारण की संस्तुति केंद्र सरकार को भेजी जा रही है. वहीं, केंद्र सरकार ने रबी सीजन की गेहूं, चना समेत कुछ फसलों का मूल्य बीते सीजन की तुलना में बढ़ाया है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Published: 26 Jan, 2026 | 04:25 PM

आगामी खरीफ सीजन 206-27 के लिए फसलों का मूल्य बढ़ाने की सिफारिश केंद्र सरकार से की गई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र से कई फसलों के दाम बढ़ाने का सुझाव भेजा है. इन सिफारिशों में किसानों की लागत और मजदूरी खर्च और बाजार मूल्य आदि बिंदुओं को शामिल किया गया है. ऐसे में किसानों को अधिक दाम मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. वहीं, केंद्र सरकार ने रबी सीजन 2025-26 में खरीद के लिए गेहूं का एमएसपी 150 रुपये और मसूर का मूल्य 275 और चना के लिए 210 रुपये प्रति क्विंटल भाव बढ़ाया गया है.

कृषि मंत्री की अध्यक्षता में फसल मूल्यों की संस्तुति बैठक

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में विधानभवन में खरीफ (2026-27) की मुख्य फसलों के मूल्यों की संस्तुति के लिए मूल्य परामर्शदात्री बैठक हुई. बैठक में सहकारिता मंत्री श्री जेपीएस राठौर तथा खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा मौजूद रहे. राज्य की ओर से आगामी खरीफ सीजन के लिए किसानों के हित में विभिन्न फसलों के उचित मूल्यों का निर्धारण कर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया.

यूपी ने 10 खरीफ फसलों के लिए मूल्य निर्धारण की सिफारिश भेजी

कृषि मंत्री ने कहा कि खरीफ सीजन की कुल 10 प्रमुख फसलों के मूल्यों पर गहन विचार-विमर्श किया गया. इसमें धान ग्रेड-ए, धान सामान्य, ज्वार, मक्का, उड़द, अरहर, मूंग, मूंगफली, सोयाबीन और तिल शामिल हैं. कृषि मंत्री की ओर से इन सभी फसलों के लिए प्रस्तावित मूल्यों की संस्तुति कर केंद्र सरकार को भेज गए हैं, ताकि किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य मिल सके.

नए फसल सीजन की शुरुआत में केंद्र घोषित करता है फसलों का मूल्य

केंद्र सरकार हर बार नए कृषि सीजन की शुरुआत पर फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करता है. इसके लिए राज्यों से आकलन कर फसलों के मूल्य तय करने के लिए सिफारिशें और सुझाव मांगे जाते हैं. केंद्र सरकार ने पिछली बार अक्तूबर में जब रबी सीजन की फसलों की बुवाई शुरू होने वाली थी, तब नए मूल्यों की घोषणा की थी. अब खरीफ सीजन की फसलों के मूल्यों की घोषणा की जानी है. इसके लिए राज्यों से मूल्य निर्धारण के लिए सुझाव मांगे गए हैं.

रबी सीजन की फसलों के लिए न्यूतनम समर्थन मूल्य तय

गेहूं और जौ का एमएसपी बढ़ा

रबी सीजन 2025-26 के लिए केंद्र सरकार ने किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य पक्का करने के उद्देश्य से प्रमुख रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की है. इस सीजन में गेहूं का MSP 150 रुपये बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जो पिछले रबी सीजन की तुलना में अधिक है. इसी तरह जौ के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,980 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो बीते सीजन की तुलना में 130 रुपये अधिक है.

चना, मसूर और सरसों का भाव भी बढ़ाया

दलहनी फसलों की बात करें तो रबी 2025-26 में चना का न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP 210 रुपये बढ़ाकर 5650 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. जबकि मसूर के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 6,700 प्रति क्विंटल तय किया गया है, जो बीते साल की तुलना में 275 रुपये अधिक है. वहीं सरसों के लिए 5950 रुपये प्रति क्विंटल भाव तय किया गया है, जो बीते साल की तुलना में 300 रुपये अधिक है. सरकार का उद्देश्य है कि इन MSP दरों के जरिए किसानों को बाजार में कीमत गिरने की स्थिति में भी सुरक्षा मिले.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

सर्दियों में गुड़ का सेवन क्यों अधिक किया जाता है?