श्रीअन्न फसल कोदो-कुटकी किसानों के लिए बड़ी राहत मिली है. दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को अपनी उपज की बिक्री सरकारी मूल्य पर करने के साथ बोनस पाने के लिए पंजीकरण की तारीख को बढ़ा दिया है. किसानों के लिए 24 अक्तूबर तक पंजीकरण की अंतिम तिथि बताई गई थी. बड़ी संख्या में राज्य के किसान पंजीकरण नहीं करा पाए थे, जिसके बाद तारीख आगे बढ़ाने की मांग की जा रही थी, जिस पर अब तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है.
31 अक्तूबर तक पंजीकरण तिथि बढ़ाने की घोषणा
मध्य प्रदेश सरकार ने कोदो कुटकी उगाने वाले किसानों को तय मूल्य के अलावा 1000 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा की है. लेकिन, श्रीअन्न फसल कोदो कुटकी की बिक्री के लिए किसानों को पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 24 अक्तूबर थी. मध्य प्रदेश के कटनी समेत कई जिलों में पहली बार कोदो कुटकी की सरकारी खरीद की जा रही है. ऐसे में अंतिम तिथि तक बड़ी संख्या में किसान पंजीकरण नहीं करा पाए थे. इसलिए अब 31 अक्तूबर तक पंजीयन कराने का मौका दिया गया है.
16 जिलों के कोदो कुटकी किसानों को बड़ी राहत
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास शहडोल ने कहा कि राज्य शासन की ओर से रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना के तहत श्रीअन्न प्रोत्साहन कंसोर्टिम ऑफ फार्मर प्रोड्युसर कम्पनी लिमिटेड की ओर से प्रदेश के 16 जिलों में कोदो फुटकी का उपार्जन किया जाना है. इसमें शहडोल जिला भी शमिल है.
- 500 रुपये क्विंटल होगा गन्ने का MSP? पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से की बड़ी मांग.. किसानों को होगा फायदा
- Mandi Bhav: गिरकर 800 रुपये क्विंटल हुआ प्याज, किसानों को मिलेगी 1500 रुपये क्विंटल आर्थिक मदद ?
- बाढ़ से 1509 किस्म धान को सबसे ज्यादा नुकसान.. पैदावार में गिरावट, 25 हजार प्रति एकड़ मुआवजा कब मिलेगा?
इन जगहों पर पंजीकरण कराएं किसान
उन्होंने कहा कि शहडोल जिले में पर्याप्त संख्या में पंजीयन नहीं होने के चलते किसानों के हित का ध्यान रखते हुए शासन की ओर से कोदो कुटकी उपार्जन पंजीयन अवधि 31 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है. बढ़ाई गई अवधि में सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से कृषक ई-उपार्जन पोर्टल पर निशुल्क पंजीयन करा सकते हैं.

कोदो कुटकी खरीद के लिए डीएम ने बैठक की.
किसानों को एमएसपी के साथ मिलेगा बोनस
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से खरीफ सीजन 2025 के लिए कोदो का समर्थन मुल्य (एमएसपी) 2500 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. वहीं, कुटकी का समर्थन मूल्य 3500 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. एमएसपी पर कोदो कुटकी बेचने वाले किसानों को राज्य शासन द्वारा योजना के तहत 1000 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी.
कलेक्टर ने ली किसानों के पंजीयन की जानकारी
बालाघाट जिले के कलेक्टर मृणाल मीना की अध्यक्षता में आज कोदो कुटकी खरीद को लेकर बैठक की गई है. कलेक्टर ने कोदो-कुटकी का उत्पादन करने वाले किसानों के पंजीयन की जानकारी ली, साथ ही सोयाबीन के कृषकों से भावांतर योजना में खरीदी करने के विभाग प्रमुख को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.