जिस प्याज को किसान ‘लाल सोना’ कहते थे… आज वही प्याज उनके आंसुओं की वजह बन गया है. नासिक – जो कभी प्याज के दम पर जाना जाता था… अब वहां के किसान प्याज की खेती छोड़ने को मजबूर हैं. इस वीडियो में जानेंगे क्या है नासिक के प्याज की कहानी? कभी किसानों को करोड़पति बनाने वाला ये प्याज….आज उन्हें क्यों रुला रहा है. देखें पूरा वीडियो.