Mandi Bhav: टमाटर की कीमत में उछाल, 3800 रुपये क्विंटल हुआ रेट.. मक्का का भाव MSP से कम

पंजाब की अमलोह एपीएमसी मंडी में 18 जुलाई को मक्का का अधिकतम रेट 2,160 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया, जबकि मिनिमम प्राइस 1,600 रुपये क्विंटल रहा. वहीं, मॉडल रेट 2,020 रुपये क्विंटल पहुंच गया.

नोएडा | Updated On: 19 Jul, 2025 | 02:39 PM

Today Mandi Rate: बारिश के चलते टमाटर की कीमत में बंपर उछाल आया है. राजस्थान की मंडियों में एक हफ्ते पहले तक जो टमाटर 3500 रुपये क्विंटल बिक रहा था, 18 जुलाई को उसका रेट बढ़ गया. इससे रिटेल मार्केट में भी टमाटर की कीमतों पर असर पड़ा है. खास बात यह है कि अभी देश में सबसे महंगा टमाटर राजस्थान में बिक रहा है. हालांकि, ऐसे सबसे ज्यादा टमाटर की पैदावार आंध्र प्रदेश में होती है. इसके बावजूद राजस्थान में टमाटर किसान और व्यापारी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. लेकिन आम जनता को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ रही है.

राष्ट्रीय कृषि बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, जयपुर एफ एंड वी मुहाना मंडी में 18 जुलाई को टमाटर का मैक्सिमम रेट 3,800 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया, जबकि मिनिमम प्राइस 3,000 रुपये क्विंटल रहा. खास बात यह है कि 18 जुलाई को मॉडल प्राइस और मैक्सिमम प्राइस में कोई अंतर नहीं आया. मॉडल प्राइस भी 3,800 रुपये क्विंटल ही रहा. हालांकि, 10 जुलाई को जयपुर एफ एंड वी मुहाना मंडी में टमाटर का होलसेल रेट 3,500 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया था. इस दिन मॉडल प्राइस भी 3,500 रुपये क्विंटल था. यानी केवल एक हफ्ते में ही टमाटर 300 रुपये क्विंटल महंगा हो गाय.

पुंगनुर मंडी में कितना है टमाटर का रेट

खास बात यह है कि 18 जुलाई को जयपुर एफ एंड वी मुहाना मंडी में 1,698 क्विंटल ताजा टमाटर की आवक हुई, जबकि 6,128 क्विंटल का ही कारोबार हुआ. वहीं, आंध्र प्रदेश की पुंगनुर मंडी में 18 जुलाई को टमाटर का मैक्सिमम प्राइस 2,200 रुपये क्विंटल रहा, जबकि मिनिमम रेट 1,670 रुपये क्विंटल दर्ज किया. इस दिन मंडी में 5,612 क्विंटल टमाटर की आवक हुई और 5,612 क्विंटल का ही कारोबार हुआ. हालांकि, 18 जुलाई को मदनपल्ली मंडी में टमाटर का अधिकतम रेट 3,400 रुपये क्विंटल रहा और मिनिमम और मॉडल प्राइस क्रमश: 1,350 रुपये व 1,400 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया.

मक्का का रेट MSP से कम

अगर मक्का की बात करें, तो पंजाब की अमलोह एपीएमसी मंडी में 18 जुलाई को इसका अधिकतम रेट 2,160 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया, जबकि मिनिमम प्राइस 1,600 रुपये क्विंटल रहा. वहीं, मॉडल रेट 2,020 रुपये क्विंटल पहुंच गया. हालांकि, अभी भी ये कीमतें सरकार द्वारा तय मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) से काफी कम है. ऐसे में किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. 18 जुलाई को मंडी में 5,341 क्विंटल मक्के की आवक हुई, जबकि 5,341 क्विंटल का ही कारोबरा हुआ. किसानों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मक्के का रेट बढ़ सकता है. इससे उन्हें कमाई होगी. बता दें कि 2024- 25 के लिए मक्का का MSP 2225 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है.

Published: 19 Jul, 2025 | 02:34 PM