महंगा हुआ देंगे का फूल, 250 रुपये किलो रेट.. इस वजह से अचानक कीमतों में हुई बढ़ोतरी

मांग बढ़ने से केरल के मार्केट में गेंदे के फूल की किल्लत हो गई है. ऐसे में व्यापारी तमिलनाडु के थोवलै और कोयंबटूर से फूल खरीद रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि 5 सितंबर तक फूलों की मांग बनी रहेगी.

नई दिल्ली | Updated On: 3 Sep, 2025 | 04:08 PM

Marigold Flower Cultivation: ओणम त्योहार के चलते मार्केट में फूलों की मांग बढ़ गई है. खास कर गेंदे के फूल की बिक्री खूब हो रही है. इससे कीमतों में बंपर बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ोतरी से ग्राहकों की जेब पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है, लेकिन तमिलनाडु और केरल के किसान बंपर कमाई कर रहे हैं. मौजूदा वक्त में गेंदे के फूल की कीमत 250 रुपये किलो हो गई है. ऐसे में किसानों की उम्मीद है कि ओणम त्योहार तक वे अच्छा कारोबार कर पाएंगे.

मांग बढ़ने से केरल के मार्केट में गेंदे के फूल की किल्लत हो गई है. ऐसे में व्यापारी तमिलनाडु के थोवलै और कोयंबटूर से फूल खरीद रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि 5 सितंबर तक फूलों की मांग बनी रहेगी, क्योंकि आने वाले कुछ दिनों तक कॉलेज, सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों व सांस्कृतिक संस्थानों में ओणम समारोह होंगे, जहां ओणापूक्कलम (फूलों की रंगोली) प्रतियोगिताएं खास आकर्षण होती हैं. यही वजह है कि ओणम का सीजन कमाई करने के लिए फूल की खेती करने वाले किसानों के साथ-साथ व्यापारियों के लिए भी खास हो गया है.

ओणम त्योहार के चलते बढ़ी फूलों की माांग

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो सालों से केरल में गेंदे की कीमतें कम थीं, क्योंकि स्थानीय किसानों ने ओणम के लिए ज्यादा उत्पादन किया था. लेकिन इस साल करुमालूर, अलंगाड, कडुंगलूर और वेलियाथुनाडु जैसे इलाकों के कई किसानों ने भारी बारिश और घाटे के कारण गेंदा उगाना बंद कर दिया, जिससे गेंदे की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है. पिछले हफ्ते सोमवार को गेंदा 250 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा था. दुकानदारों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक दाम ऐसे ही ऊंचे रहेंगे.

क्या कहता है किसान संगठ

अलंगाड पंचायत के किसान इस साल गेंदा की खेती को लेकर उत्साहित नहीं थे, क्योंकि पिछले साल उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा था. सीपीएम किसान संगठन के उपाध्यक्ष केपी मोहम्मद इकबाल ने कहा कि हमने 500 किसानों की एक फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी बनाई है, जिसमें हम एग्री वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स तैयार करने की योजना बना रहे हैं. इस बार बहुत कम किसानों ने ओणम के लिए फूल और सब्जियां उगाई हैं, जिन्हें हम कलामस्सेरी में 26 अगस्त से शुरू हुए एग्रीफेस्ट में बेच रहे हैं.

किसानों की बंपर कमाई की उम्मीद

किसान नौशाद ने कहा कि हमने 10 सेंट जमीन में गेंदा उगाया है और 200 रुपये प्रति किलो की दर से बेचेंगे. मेरी फैमिली पिछले तीन सालों से ओणम के लिए फूल उगा रही है, लेकिन इस बार ज्यादा खेती नहीं कर पाए. वेलियाथुनाडु के थडियाकडावु में फसीजा के नेतृत्व में पांच महिलाओं की कुडुंबश्री यूनिट ने 50 सेंट जमीन में गेंदा उगाया. ऐसे में इस साल बंपर कमाई की उम्मीद है.

Published: 3 Sep, 2025 | 04:06 PM