महाराष्ट्र में प्याज की गिरती कीमतों से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. ऐसे में प्रदेश के किसान काफी समय से एमएसपी पर प्याज की खरीद की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार की तरफ से आश्वसन के अलावा अभी तक कुछ नहीं मिला है. ऐसे में नाराज किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कहा जा रहा है कि प्याज की गिरती कीमतों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की उदासीनता के खिलाफ राज्य प्याज उत्पादक संघ ने एक अनोखा आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है. इस आंदोलन की शुरुआत 12 सितंबर से शुरू होगी है. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं, लासलगांव मंडी में प्याज का रेट गिरकर 500 रुपये क्विंटल हो गया है.
द फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस आंदोलन के तहत 12 सितंबर से एक हफ्ते तक किसान राज्य के मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों से सीधे सवाल पूछेंगे. राज्य स्तरीय इस आंदोलन को 12 से 19 सितंबर तक चलाया जाएगा. संगठन के संस्थापक अध्यक्ष भरत दिघोले ने कहा कि इस दौरान प्याज किसान संबंधित मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को फोन कर अपनी समस्याएं बताएंगे और उनसे जवाब मांगेंगे.
किसानों के मुद्दे को नरअंदाज कर रही सरकार
इसके लिए संगठन सभी केंद्रीय और राज्य नेताओं के मोबाइल नंबर भी किसानों को उपलब्ध कराएगा. पिछले कुछ दिनों से प्याज किसानों को उनकी लागत का आधा दाम भी नहीं मिल रहा है. मजबूरी में बहुत कम कीमत पर प्याज बेचने से उनकी आर्थिक हालत बहुत खराब हो गई है. भरत दिघोले ने आरोप लगाया है कि केंद्र और राज्य सरकारें इस गंभीर मुद्दे को नजरअंदाज कर रही हैं, जबकि कई बार ध्यान दिलाया जा चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि प्याज के निर्यात पर सब्सिडी दी जानी चाहिए, ताकि किसानों को राहत मिले. यह आंदोलन किसानों की इन्हीं मांगों और परेशानियों को उजागर करने के लिए किया जा रहा है. उम्मीद है कि इसके जरिए प्याज किसानों की आवाज सीधे सरकार तक पहुंचेगी.
लासलगांव मंडी में प्याज का ताजा रेट
अगर प्याज की रेट की बात करें, तो नासिक जिले में पिछले एक हफ्ते से प्याज की कीमतों में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिल रहा है. Agmarknet के आंकड़ों के मुताबिक, 1 सितंबर को एशिया की सबसे बड़ी मंडी लासलगांव में प्याज का मिनिमम रेट 500 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया था. वहीं, मैक्सिम और मॉडल प्राइस क्रमश: 1700 रुपये और 1340 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. वहीं, 8 सितंबर को भी मिनिमम रेट 500 रुपये क्विंटल ही रहा. लेकिन इस दिन मैक्सिमम रेट जहां 1652 रुपये क्विंटल रहा, वहीं मॉडल प्राइस 1275 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया.