Marigold Farming : खेतों में अब खुशियों की खुशबू फैलने वाली है. क्योंकि सरकार ने गेंदा फूल की खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ा तोहफा दे दिया है. कम लागत में होने वाली इस खेती पर अब बिहार सरकार मोटी सब्सिडी दे रही है, जिससे किसान छोटी जमीन पर भी अच्छी कमाई कर सकेंगे. गेंदा फूल की मांग सालभर रहती है, इसलिए यह खेती किसानों के लिए जैकपॉट साबित हो सकती है.
सरकार का लक्ष्य-बड़े पैमाने पर गेंदा बागवानी
फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने एक विशेष योजना शुरू की है, जिसके तहत गेंदा फूल की बागवानी को तेजी से बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. योजना के लिए करोड़ों रुपये की स्वीकृति दी गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इसमें शामिल हो सकें. इस योजना के तहत तय किया गया है कि कई हेक्टेयर भूमि पर गेंदा फूल की व्यवस्थित खेती कराई जाए, ताकि स्थानीय किसानों की आय सीधे बढ़ाई जा सके. गेंदा फूल की सबसे अच्छी खासियत यह है कि यह साल में दो बार उगाया जा सकता है, इसलिए किसान सालभर कमाई करते रहेंगे.
सरकार देगी 50 फीसदी की सहायता

गेंदा फूल की खेती.
गेंदा फूल की खेती पर करीब 80,000 रुपये प्रति हेक्टेयर लागत आती है. इसमें सरकार 50 फीसदी यानी 40,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की सीधी आर्थिक सहायता दे रही है. यह राशि किसानों के खाते में डीबीटी (DBT) के जरिए भेजी जाएगी ताकि प्रक्रिया बिल्कुल पारदर्शी रहे. किसानों को एक हेक्टेयर की खेती के लिए हजारों पौधे भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे उन्हें अलग से पौधों पर खर्च नहीं करना पड़ेगा. इस योजना के जरिए छोटे किसानों को भी बड़ी राहत मिलेगी और वे बिना कर्ज के खेती शुरू कर सकेंगे.
संसाधन भी मिलेंगे-खेत से बाजार तक मदद

गेंदा खेती से होगी कमाई.
सब्सिडी के साथ सरकार किसानों को जरूरी साधन भी उपलब्ध करा रही है, जैसे-
- परिवहन सुविधा
- खेती के उपकरण
- पौध सामग्री
- तकनीकी सहायता
सबसे खास बात यह है कि सरकार खुद परिवहन की व्यवस्था कर रही है, ताकि किसान अपनी फूलों की फसल आसानी से बाजार तक पहुंचा सकें. इससे न केवल समय बचेगा बल्कि ट्रांसपोर्ट का खर्च भी कम हो जाएगा, जिससे खेती और ज्यादा फायदेमंद बन जाएगी. योजना के नियमों के अनुसार किसान अधिकतम 2 हेक्टेयर तक ही लाभ ले सकेंगे. यदि कोई किसान दो हेक्टेयर में खेती करता है, तो उसे कुल 80,000 रुपये तक का अनुदान मिल सकता है.
आवेदन कैसे करें?

सरकार गेंदा खेती पर सब्सिडी दे रही.
- आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन होगा
- प्रक्रिया पहले आओ, पहले पाओ आधार पर चलेगी
- किसानों को केवल डीबीटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर आवेदन करना है
- सरकार का मानना है कि इस योजना से फूलों की खेती का दायरा बढ़ेगा और किसान आर्थिक रूप से मजबूत होंगे.
गेंदा फूल की डिमांड- सालभर कमाई का मौका
शादी, त्योहार, पूजा-पाठ, सजावट और कार्यक्रमों में गेंदा फूल की सबसे ज्यादा मांग रहती है. इसी वजह से बाजार में इसके दाम स्थिर रहते हैं और किसान बिना डर के खेती कर सकते हैं. इस योजना से किसानों की कमाई बढ़ेगी, कृषि क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे और ग्रामीण इलाकों में रोजगार भी बढ़ेगा.