Mandi Rate: तुअर (अरहर) की खेती करने वाले किसानों के लिए राहत की खबर है. बाजार में कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से नीचे चलने के कारण तेलंगाना सरकार ने किसानों को राहत देने का फैसला किया है. सरकार खरीफ सीजन की तुअर (अरहर) की खरीद राज्य की मार्कफेड (मार्केटिंग फेडरेशन) के जरिए करेगी. सरकार को उम्मीद है कि इससे किसानों को फायदा होगा. उन्हें उनकी उपज का उचित रेट मिल सकेगा.
बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीजन में राज्य में करीब 3 लाख टन तुअर उत्पादन का अनुमान है, जिसकी खेती 2.02 लाख हेक्टेयर में की गई. जहां तुअर का MSP 8,000 रुपये प्रति क्विंटल तय है, वहीं किसानों को बाजार में सिर्फ 7,200 रुपये तक ही दाम मिल रहा है. प्रो. जयशंकर तेलंगाना कृषि विश्वविद्यालय के अनुसार कटाई के समय (जनवरी-फरवरी 2026) तुअर की कीमत 6,900 रुपये से 7,200 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रह सकती है.
तेलंगाना में तुअर की खेती का रकबा थोड़ा घटा है
पिछले खरीफ में तेलंगाना में तुअर की खेती का रकबा थोड़ा घटा है, लेकिन देश में इसके कुल क्षेत्रफल में राज्य की हिस्सेदारी बढ़ी है. देश में तुअर का कुल रकबा घटकर 42.50 लाख हेक्टेयर रह गया है, जबकि तेलंगाना की हिस्सेदारी बढ़कर 6.09 प्रतिशत हो गई है. तेलंगाना में अक्टूबर 2025 में तुअर की कीमत 6,441 रुपये प्रति क्विंटल रही, जबकि पिछले साल इसी महीने यह 8,022 रुपये थी. कीमतों में गिरावट को देखते हुए राज्य सरकार ने खरीद में हस्तक्षेप करने का फैसला किया है. कृषि मंत्री थुम्मला नागेश्वर राव के अनुसार केंद्र सरकार से 1.71 लाख टन तक तुअर खरीद की मंजूरी मिल गई है.
- गेहूं फसल: पूरी खेती गाइड, बुवाई से कटाई तक का प्रोसेस.. जानें हरेक राज्यों के लिए उन्नत किस्में
- Home Gardening: छत पर लगाएं आबारा का डाबरा गुलाब, कड़ाके की ठंड में भी खुशबू से महक उठेगा घर
- छोटे किसानों के लिए ATM है ये गाय, दूध में भैंस से भी ज्यादा फैट.. 5500 रुपये किलो बिकता है घी
- आलू किसानों को नुकसान, 11 रुपये किलो है लागत पर मार्केट में मिल रहा 7 रुपये तक का रेट
82 खरीद केंद्रों में से अभी 13 केंद्र चालू हैं
तुअर की एमएसपी पर खरीद 26 मार्च तक जारी रहेगी. राज्य में प्रस्तावित 82 खरीद केंद्रों में से अभी 13 केंद्र चालू हैं. पिछले कुछ दिनों में मार्कफेड ने 32 किसानों से 30.25 टन तुअर की खरीद कर 0.24 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. मंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे तुअर बिक्री के लिए तैयार होगी, प्रमुख इलाकों में और खरीद केंद्र खोले जाएंगे.
मध्य प्रदेश में गेहूं का ताजा मंडी रेट
वहीं, मध्य प्रदेश में गेहूं का न्यूनतम भाव 2,425 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम कीमत 2,630.82 रुपये रही. औसत कीमतें 2,614.75 रुपये और 2,590.74 रुपये क्विंटल के आसपास दर्ज की गईं. इस दौरान कुल आवक 16,413.09 क्विंटल रही, जबकि व्यापारिक मात्रा 10,151.59 क्विंटल दर्ज हुई. स्टॉक में 5,400.66 क्विंटल गेहूं उपलब्ध रहा. तेलहन श्रेणी में सरसों के भाव में मजबूती देखने को मिली है. सरसों का न्यूनतम भाव 5,950 रुपये प्रति क्विंटल रहा, जबकि अधिकतम कीमत 6,674.17 रुपये दर्ज की गई. औसत भाव 6,697.54 रुपये और 6,619.28 रुपये के आसपास रहा. इस दौरान कुल आवक 683.62 क्विंटल रही, जिसमें से 509.92 क्विंटल का कारोबार हुआ, जबकि 174.78 क्विंटल सरसों का स्टॉक उपलब्ध रहा.