Wheat Purchase: गेहूं खरीद की तैयारियां तेज.. कंट्रोल रूम बना, किसानों को इस बार ज्यादा मिलेगा मंडी भाव

Wheat MSP: बढ़े एमएसपी और बोनस राशि मिलने के चलते इस बार किसानों ने गेहूं की बुवाई में दिलचस्पी दिखाई है और बीते साल के रकबे से ज्यादा क्षेत्र में फसल की गई है. अब मध्य प्रदेश सरकार ने गेहूं किसानों की उपज खरीदने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 30 Jan, 2026 | 03:59 PM

Wheat Procurement: रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं की फसल कई राज्यों में पकने की प्रक्रिया में है और जल्द कटाई भी शुरू हो जाएगी. कटाई के बाद किसानों को गेहूं स्टॉक की दिक्कत न हो, इसलिए इस बार गेहूं की सरकारी खरीद करने के लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है. किसानों को बढ़े हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री करने के लिए मध्य प्रदेश में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी. मध्य प्रदेश के गेहूं किसानों को बोनस का लाभ भी दिया जाएगा.

रबी सीजन में किसानों ने जमकर की है गेहूं की खेती

इस बार किसानों ने गेहूं की बुवाई में दिलचस्पी दिखाई है और बीते साल के रकबे से ज्यादा क्षेत्र में गेहूं की फसल की गई है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार इस बार गेहूं का राष्ट्रीय स्तर पर कुल रकबा 334.17 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है, जो बीते साल की समान अवधि में 328.04 लाख हेक्टेयर की तुलना में 24 लाख हेक्टेयर अधिक है. मध्य प्रदेश में भी 8 लाख से ज्यादा किसानों ने 9 लाख एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में गेहूं की बुवाई की है.

07 फरवरी से 07 मार्च तक होगा गेहूं किसान कराएं रजिस्ट्रेशन

मध्य प्रदेश सरकार ने गेहूं किसानों की उपज खरीदने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं. राज्य में गेहूं खरीद के लिए किसान पंजीयन 07 फरवरी से 07 मार्च तक किया जाएगा. किसान तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र, ग्राम पंचायत में स्थापित सुविधा केंद्र, जनपद पंचायत में स्थापित सुविधा केंद्र, सहकारी समिति द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र और एमपी किसान एप पर निशुल्क पंजीयन करा सकते हैं. इसके अलावा किसान लोक सेवा केंद्र, एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर और साइबर कैफे पर 50 रुपये का शुल्क देकर पंजीयन करा सकते है.

बटाईदार या पट्टाधारी किसान समितियों पर कराएं पंजीयन

सिकमी, बटाईदार, कोटवार एवं वन पट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन संस्था स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रों पर उपलब्ध होगी. इस श्रेणी के किसानों का सत्यापन राजस्व विभाग द्वारा किया जाएगा. समर्थन मूल्य पर बिक्री उपज का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर किसान के आधार लिंक बैंक खाते में किया जाएगा.

जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश, हेल्पलाइन जारी

राज्य सरकार ने हर जिले में गेहूं किसानों की मदद के लिए कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए हैं. राजगढ़ डिले के कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में रबी मार्केटिंग सीजन 2026-27 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए किसानों पंजीयन 07 फरवरी से शुरू होगा. समर्थन मूल्‍य पर गेहूं खरीद-बिक्री संबंधी समस्‍याओं को दूर करने के लिए जिला स्‍तरीय कंट्रोल रूम जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित राजगढ़ राजमहल परिसर में स्‍थापित किया गया है. कंट्रोलरूम क नंबर 07372-255179 है, जिस पर किसान कॉल कर सकते हैं.

कितना मिलेगा गेहूं का भाव और बोनस

केंद्र सरकार ने मार्केटिंग सीजन 2026-27 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 160 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2585 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है, जो पिछले साल 2425 प्रति क्विंटल था. मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले साल गेहूं किसानों को बोनस दिया था. इस बार भी मध्य प्रदेश के किसानों को ज्यादा 2600 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिलेगा.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 30 Jan, 2026 | 03:44 PM

सर्दियों में गुड़ का सेवन क्यों अधिक किया जाता है?