Jasmine Flower Farming: अगर आप किसान और फूलों की खेती से कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो बेला यानी मोगरा जिसे अंग्रेजी में Jasmine भी कहते हैं, एक अच्छा विकल्प हो सकता है. खासतौर पर तब जब आप लंबे समय तक फसल से पैदावार लेना चाहते हैं. बता दें कि, बेला के पौधे को एक बार लगाने के बाद आप करीब 8 से 10 साल तक लगातार फूलों की तुड़ाई कर सकते हैं. इसके सफेद, आकर्षक और खुशबूदार फूलों का इस्तेमाल इत्र, गजरा, धार्मिक अनुष्ठान और सजावट के कामों में किया जाता है, जिसके कारण बाजार में इन फूलों की मांग सालभर बनी रहती है. बाजार में बढ़ती मांग के कारण आज के समय में किसानों के लिए इसकी खेती मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है.
6 लाख तक हो सकती है कमाई
बेला के पौधे लगाने का सबसे बड़ा फायदा है कि इक बार इसकी खेती करने पर किसानों को आने वाले 10 सालों तक सफेद, खुशबूदार और आकर्षक फूलों की पैदावार मिलती है. किसानों के लिए इसकी खेती इसलिए भी फायदेमंद है क्योंकि ये कम पानी में भी अच्छी पैदावार देती है. छोटे किसानों के लिए भी इसकी खेती एक अच्छा विकल्प है क्योंकि इसकी खेती छोटे सी जगह पर भी आसानी से की जा सकती है. बाजार में 1 किलो बेला फूलों की कीमत 150 से 600 रुपए तक होती है . बाजार में अच्छी मांग होने के कारण बेला के फूलों की प्रति हेक्टेयर फसल से 4 से 6 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.
ऐसे करें बेला की खेती
बेला की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट या हल्की लाल मिट्टी बेस्ट रहती है. किसानों को सलाह दी जाती है कि वे 3 से 4 बार गहरी जुताई कर लें ताकि मिट्टी भुरभुरी हो सके और खरपतवार नष्ट हो सकें. इसके बाद बारी आती है बीज बुवाई की, तो ध्यान दें कि पौधों के बीच की दूरी 1.5 मीटर रखें. खेत की तैयारी करते समय खेत में बनाए गएं गड्ढों में गोबर की खाद, नीमखली और ट्राइकोडर्मा जरूर मिलाएं.
सिंचाई और फूलों की तुड़ाई का सही समय
बेला की फसल को शुरुआत के 3 महीने में हल्की सिंचाई दें. गर्मी के दिनों में 7 दिन के अंतर पर एक बार और सर्दियों में 15 से 20 दिन बाद पानी दें. एक बार बेला के पौधों में फूल आने लगें तो सुबह या शाम के समय तुड़ाई करें, इससे फूलों की खुशबू और ताजगी बनी रहती है. बता दें कि, बेला के पौधों से हर दिन तुड़ाई की जा सकती है.