धान किसानों को MSP से ज्यादा भाव देने की घोषणा, नई कीमत पर होगी उपज की खरीद

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अनुसार खरीफ सीजन में 435 लाख हेक्टेयर में धान की बुवाई की गई है, जो बीते साल की तुलना में करीब 7 लाख हेक्टेयर अधिक है. जबकि, 2022-23 की तुलना में सीधे 30 लाख हेक्टेयर अधिक रकबा दर्ज किया गया है.

नोएडा | Updated On: 31 Aug, 2025 | 04:28 PM

धान किसानों उनकी फसल का सही दाम दिलाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी तय कर रखी है. इस मूल्य से अधिक दाम किसानों को देने की घोषणा राज्य सरकार ने की है और कहा है कि वह नए सीजन की धान की खरीद प्रक्रिया जल्द शुरू करने जा रही है. इससे धान किसान उत्साहित हैं और पकने के अंतिम चरण में पहुंची अपनी उपज की कटाई के बाद घर लाने और फिर मंडी ले जाने की तैयारियों में जुट गए हैं. बता दें कि सितंबर के दूसरे पखवारे से देश की कुछ मंडियों में धान की खरीद शुरू होने की संभावना है.

अच्छी मॉनसूनी बारिश के चलते इस बार देशभर में किसानों ने जमकर धान की बुवाई की है. यही वजह है बीते 4 साल की तुलना में इस बार धान का सर्वाधिक रकबा पहुंच गया है और उत्पादन के रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार खरीफ सीजन में 435 लाख हेक्टेयर में धान की बुवाई की गई है, जो बीते साल की तुलना में करीब 7 लाख हेक्टेयर अधिक है. जबकि, 2022-23 की तुलना में सीधे 30 लाख हेक्टेयर अधिक रकबा दर्ज किया गया है.

केंद्र सरकार का धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य

केंद्र सरकार ने धान किसानों को रकबा बढ़ाने के उद्देश्य से 2025-26 सीजन के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है. इसकी वजह से किसानों को अधिक भाव मिलेगा और उन्होंने खूब धान की बुवाई की है. केंद्र सरकार ने धान के सामान्य ग्रेड के लिए 2369 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी तय किया है. जबकि, धान ग्रे ए के लिए 2389 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी तय की गई है.

राज्य सरकार ने धान की कीमत बढ़ाई

तमिलनाडु सरकार ने खरीफ सीजन के लिए किसानों को धान खरीद के लिए कीमत 2545 रुपये प्रति क्विंटल देने की घोषणा की है. जो केंद्र की ओर से तय एमएसपी की तुलना में 156 रुपये अधिक है. राज्य सरकार ने कहा है कि वह बढ़ी हुई कीमत पर किसानों से धान खरीदेगी, ताकि किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाया जा सके. तमिलनाडु के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री आर सक्करपानी ने पीटीआई से कहा कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के निर्देश पर सीजन 2025-26 के लिए ग्रेड ‘ए’ धान के लिए 2545 रुपये प्रति क्विंटल और सामान्य धान किस्म के लिए 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी जाएगी.

1 सितंबर से शुरू हो रही धान खरीद प्रक्रिया

तमिलनाडु में धान खरीद की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होगी. राज्य सरकार के अनुसार 31 सितंबर तक किसानों से कुल 42 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जाएगी, जिसमें 30 लाख मीट्रिक टन ग्रेड ‘ए’ किस्म और 12 लाख मीट्रिक टन सामान्य धान किस्म शामिल है. बीते साल 2024-2025 में रिकॉर्ड 47.97 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई थी. मंत्री ने कहा कि जिला कलेक्टरों को जल्द से जल्द आवश्यक स्थानों पर धान खरीद केंद्र खोलने के निर्देश दिए गए हैं.

Published: 31 Aug, 2025 | 04:27 PM