बाजरा की फसल को खराब करते हैं ये खतरनाक कीट, जान लें बचाव के तरीके

खरीफ सीजन में बाजरा की खेती करने वाले किसानों को हैंप लूपर पीली और काली धारियों वाली इल्ली से नुकसान उठाना पड़ता है. इसके अलावा भी कई कीट हैं जो पौधों पर आक्रमण कर पत्तियों और फलों को खा जाते हैं.

अनामिका अस्थाना
नोएडा | Updated On: 8 Jun, 2025 | 10:49 AM

बाजरा (Pearl Millet) मोटे अनाज की एक प्रमुख फसल है जो गर्म जलवायु में उगाई जाती है. ये खरीफ सीजन में उगाई जाती है. लेकिन कई बार किसानों की लापरवाही से इसकी खेती के दौरान कई तरह के खतरनाक कीट फसल को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे उपज में गिरावट आ सकती है. इन कीटों के कारण न केवल फसल खराब होती है बल्कि किसानों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ता है. खबर में आगे बात करेंगे कि बाजरा की फसल में लगने वाले कीटों की और कैसे फसल का बचाव किया जा सकता है.

बाजरा में लगने वाले कीट

शूट फ्लाई

ये मच्छर जैसा एक छोटा कीट होता है जो कि पौधों की पत्तियों को नुकसान पहुंचाते हैं. इनके आक्रमण से पत्तियां पीली होकर सूख जाती हैं. बाजारा की फसल को शूट फ्लाई से बचाने के लिए किसान फसल की बुवाई सही समय पर करें. बीज उपचार के लिए थायोमेथोक्साम 70 WS से उपचार करें. किसान चाहें तो प्रति लीटर पानी में 0.3 मिली इमिडाक्लोप्रिड मिलाकर , फसल पर उसका छिड़काव करें.

जड़ की इल्ली

ये कीट सफेद या पीले रंग की झिल्ली होती है. ये कीट सीधे बीज और जड़ों तक पहुंच कर उन्हें नुकसान पहुंचाता है. ये कीट बीज और जड़ों को खा लेते हैं जिसके कारण पौधे मुरझा जाते हैं. बाजरा की फसल को जड़ की झिल्ली से बचाने के लिए क्लोरोपायरीफॉस 20EC से बीजों का उपचार करें. इसके अलावा खेत में गोबर की सड़ी हुई खाद जरूर मिलाएं.

हैंप लूपर

हैंप लूपर एक पीली और काली धारियों वाली इल्ली है जो कि पौधों पर आक्रमण कर पत्तियों और फलों को खा जाती हैं. हैंप लूपर से बाजरा की फसल को बचाने के लिए फसल पर नीम के तेल का छिड़काव करें. इसके साथ ही किसान प्रति लीटर पानी में 1 मिली लैम्डा साइहैलोथ्रिन 5EC मिलाकर फसल पर उसका छिड़काव करें.

माहू

ये कीट देखने में छोटे और रंग में हरे और काले होते हैं. माहू कीट पत्तियों का रस चूसकर पौधों को कमजोर कर देते हैं. बाजरा की फसल को इस कीट से बचाने के लिए खेत में पीली चिपचिपा ट्रैप लगाएंय इसके अलावा प्रति लीटर पानी में 0.5 मिली इमिडाक्लोप्रिड 17.8SL को मिलाकर फसल पर उसका छिड़काव करें.

Published: 8 Jun, 2025 | 10:49 AM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%