65 करोड़ रुपये की लागत से बनी चंदौली फिश मार्केट, किसानों के लिए कमाई और रोजगार का बड़ा अवसर

चंदौली में 65 करोड़ रुपये की हाईटेक फिश मार्केट का उद्घाटन हुआ. इससे मत्स्यपालकों की आमदनी बढ़ेगी और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर तैयार होंगे.

Kisan India
नोएडा | Published: 12 Oct, 2025 | 06:40 PM

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के मत्स्यपालकों के लिए खुशखबरी है. जिले में 65 करोड़ रुपये की लागत से बने हाईटेक फिश मार्केट का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने वर्चुअली किया. यह भारत का पहला स्टेट-ऑफ-द-आर्ट होलसेल फिश मार्केट है. इस नए बाजार से न सिर्फ मत्स्यपालकों की आमदनी बढ़ेगी बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के मौके भी पैदा होंगे. दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे के पास स्थित यह मंडी एक हेक्टेयर में फैली है और इसमें 111 दुकानों के माध्यम से व्यापार किया जाएगा.

हाईटेक फिश मार्केट का महत्व

चंदौली की यह मंडी उत्तर प्रदेश में अपने तरह की पहली है. तीन मंजिला इस फिश मार्केट में अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं, जिससे मत्स्यपालक आसानी  से अपनी मछली बेच सकते हैं और खरीदारों को गुणवत्तापूर्ण मछली मिलती है. इससे पूर्वांचल के मत्स्यपालकों की आमदनी दोगुनी होने की उम्मीद जताई जा रही है.

परियोजना की लागत और वित्तीय सहयोग

इस परियोजना की कुल लागत लगभग 65 करोड़ रुपये है. इसमें केंद्र सरकार  ने 60 फीसदी और राज्य सरकार ने 40 फीसदी राशि दी है. साथ ही मंडी परिषद ने 10 करोड़ रुपये की राशि भी इस परियोजना में योगदान किया. इस तरह से यह बाजार सरकारी और स्थानीय साझेदारी का बेहतरीन उदाहरण बन गया है.

रोजगार और व्यवसाय में नई क्रांति

नए फिश मार्केट के खुलने से स्थानीय युवाओं  के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. मत्स्यपालक सीधे अपने उत्पाद बेच सकेंगे और व्यापारी बाजार से गुणवत्तापूर्ण मछली खरीद पाएंगे. इससे पूर्वांचल क्षेत्र में मत्स्य पालन का व्यवसाय और मछली व्यापार दोनों बढ़ेंगे.

तीन मंजिला बाजार और सुविधाएं

नेशनल हाईवे 19 के किनारे स्थित इस तीन मंजिला फिश मार्केट  में 111 दुकानों का निर्माण किया गया है. प्रत्येक दुकान को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. यह संरचना व्यापार के लिए अत्यंत अनुकूल है और यहाँ आने वाले ग्राहकों को भी सुविधाजनक और सुरक्षित अनुभव मिलेगा.

राज्य और केंद्र सरकार की पहल

फिश मार्केट का निर्माण केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से हुआ है. प्रधानमंत्री ने हाल ही में कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण  क्षेत्रों में 5450 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 815 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी. चंदौली की यह फिश मार्केट भी इसी बड़े प्रोजेक्ट के तहत शामिल है.

मत्स्यपालकों और जनता की प्रतिक्रिया

प्रदेश के मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. मत्स्यपालक और व्यापारी खुश हैं और उम्मीद जताते हैं कि इस नए बाजार से उनकी आमदनी और व्यापार दोनों बेहतर होंगे. स्थानीय लोग भी इसे आर्थिक और रोजगार दोनों दृष्टि से क्षेत्र के लिए लाभकारी मान रहे हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 12 Oct, 2025 | 06:40 PM

भारत में फलों का राज्य किसे कहा जाता है?

Poll Results

उत्तर प्रदेश
0%
छत्तीसगढ़
0%
हिमाचल
0%
केरल
0%