Cattle Heat Time: गांव की सुबह हो और गोशाला में बंधी गाय समय पर हीट में न आए, तो पशुपालक की चिंता बढ़ना लाज़मी है. क्योंकि गाय का हीट में आना सीधे दूध, बछड़े और आमदनी से जुड़ा होता है. कई बार अच्छी नस्ल की गाय भी बच्चा देने के बाद महीनों तक हीट में नहीं आती, जिससे किसान परेशान हो जाते हैं. लेकिन राहत की बात यह है कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, थोड़ी समझदारी और कुछ घरेलू उपाय अपनाकर इस समस्या से बचा जा सकता है.
हिट में न आना क्यों बनता है बड़ी परेशानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज गोपालन तेजी से मुनाफे वाला व्यवसाय बन रहा है, खासकर युवा वर्ग इसमें ज्यादा रुचि दिखा रहा है. लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत तब आती है जब गाय बच्चा देने के बाद हिट में नहीं आती. कई मामलों में 5 से 6 महीने तक भी गाय में कोई लक्षण नहीं दिखते. इससे न सिर्फ अगला बछड़ा लेट होता है, बल्कि दूध उत्पादन और कमाई दोनों पर असर पड़ता है.
गलत सोच और मैनेजमेंट बनता है कारण
मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि कई किसानों के बीच यह गलतफहमी फैली हुई है कि क्रॉस कराने के बाद अगर गाय को ज्यादा खिलाया जाए, तो वह गर्भ नहीं ठहराएगी. इसी सोच के चलते किसान गाय के खाने में कटौती कर देते हैं. नतीजा यह होता है कि शरीर में पोषण की कमी हो जाती है और गाय हीट में आने में देरी करती है. असल में समस्या खाने की नहीं, बल्कि सही मैनेजमेंट की होती है.
खुराक पर ध्यान देना है सबसे जरूरी
अगर गाय हीट में नहीं आ रही है तो सबसे पहले उसकी खुराक की जांच करनी चाहिए. क्या उसे पर्याप्त मिनरल मिक्सचर मिल रहा है? क्या शरीर में कैल्शियम और जरूरी तत्व पूरे हैं? हरा चारा, सूखा भूसा, संतुलित दाना और साफ पानी नियमित रूप से देना बहुत जरूरी है. पोषण की कमी सीधे प्रजनन क्षमता को प्रभावित करती है.
घरेलू उपाय से मिल सकता है आसान समाधान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ घरेलू उपाय भी इस समस्या में कारगर साबित हो सकते हैं. सबसे पहले गाय को पेट के कीड़ों की दवा देना फायदेमंद माना जाता है. इसके बाद सुबह खाली पेट 250 ग्राम अंकुरित गेहूं और दो पीस लहसुन खिलाने की सलाह दी जाती है. अगर गेहूं में हल्की मात्रा में चूना मिलाकर दिया जाए तो इसका असर और बेहतर हो सकता है. गेहूं को भिगोते समय पानी में थोड़ा सा चूना डालकर अंकुरित करें और फिर गाय को खिलाएं. इससे गाय के हिट में आने की संभावना बढ़ जाती है.