अगर आप मछली पकड़ने के शौकीन हैं तो ये जानना बेहद जरूरी है कि हर फिशिंग ट्रिप केवल मजा ही नहीं, जिम्मेदारी भी लाती है. बहुत से लोग मछली पकड़कर उसे दोबारा पानी में छोड़ने की सोच तो रखते हैं, लेकिन हुक निकालने में की गई छोटी सी गलती मछली की जान ले सकती है. गलत तरीके से पकड़ी गई या छोड़ी गई मछली अक्सर घायल होकर मर जाती है, जिससे न केवल मछली का जीवन खत्म होता है बल्कि जलजीव संतुलन पर भी असर पड़ता है.
इसलिए, जरूरी है कि आप मछली पकड़ते समय कुछ खास सावधानियों का पालन करें. याद रखें, फिशिंग सिर्फ स्पोर्ट नहीं बल्कि नेचर के प्रति आपकी समझ और संवेदनशीलता की भी पहचान है. ये छोटी-छोटी बातें न केवल मछली को बचाएंगी, बल्कि आपकी समझदारी को भी दर्शाएंगी.
मछली को जिंदा छोड़ना है तो हुक नरम बनाओ
अगर आप मछली को पकड़कर जिंदा छोड़ना चाहते हैं तो हुक के नुकीले कांटे को लेकर सतर्क रहें. क्योंकि यह कांटा मछली के मुंह में गहराई तक घुसकर गंभीर चोट पहुंचा सकता है. इसलिए मछली पकड़ने से पहले प्लायर्स की मदद से हुक के कांटे (barb) को थोड़ा दबाकर सपाट कर दें. इससे हुक आसानी से बाहर निकलेगा और मछली को कम चोट लगेगी, जिससे वह सुरक्षित पानी में वापस जा सकेगी.
नीडल-नोस प्लायर्स का करें इस्तेमाल
अगर मछली के मुंह में कांटा फंस जाए तो सीधा हाथ लगाकर खींचने की गलती न करें. क्योंकि इससे मछली को गहरी चोट लग सकती है और कांटा अंदर जा सकता है. इसके बजाय एक पतली नोक वाली प्लास यानी नीडल-नोस प्लायर लें. उसके बाद पहले मछली को धीरे से पकड़ें ताकि वो फिसले नहीं, फिर कांटे को उसी दिशा में धीरे-धीरे धकेलें, जिस दिशा में वो घुसा था. जैसे ही कांटा ढीला पड़े, आराम से बाहर निकाल लें.
मछली को पानी से ज्यादा देर बाहर न रखें
मछली का शरीर पानी से बाहर आते ही तेजी से सूखने लगता है, जिससे उसकी जान को खतरा हो सकता है. इसलिए मछली को ज्यादा देर तक बाहर न रखें. जब भी हुक निकालना हो तो कोशिश करें कि मछली को पानी में ही रखें या उसके शरीर को गीला रखें. इतना ही नहीं गीले हाथों से पकड़ें भी, ताकि उसकी त्वचा को नुकसान न हो. क्योंकि जितना कम समय वह पानी से बाहर रहेगी, उसकी बचने की संभावना उतनी ज्यादा होगी.
हुक अगर फंसा हो तो धैर्य रखें
कई बार हुक मछली के मुंह के अंदर गहराई तक फंस जाता है. ऐसे में जबरदस्ती खींचने की बजाय धीरे-धीरे उसे ढीला करने की कोशिश करें. इतना हनी नहीं, जरूरत हो तो कांटे को फिर से दबाएं और हुक को हल्का मोड़ें ताकि वह आराम से निकल सके.
मछली को पकड़ने और छोड़ने की सही तकनीक अपनाएं
जब आप मछली को पकड़ें तो कभी भी उसके गलफड़ों या आंखों को न छुएं, क्योंकि इससे उसे गंभीर चोट लग सकती है. इसके अलावा, मछली को पकड़ने के लिए उसके पेट के नीचे और सिर के पास हल्के हाथों से सहारा दें. हुक निकालने के बाद उसे धीरे-धीरे पानी में छोड़ें और तब तक पकड़कर रखें जब तक वह खुद से तैरने न लगे. इससे उसकी जान बचने की संभावना बढ़ जाती है.