Goat Farming : सर्दियां जैसे-जैसे नजदीक आती हैं, वैसे-वैसे बकरियों के स्वास्थ्य और देखभाल की चिंता भी बढ़ जाती है. ठंडी हवाएं, नमी और तापमान में गिरावट- ये सब मिलकर बकरियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर देते हैं. अगर सही देखभाल न की जाए, तो उनका दूध उत्पादन घट सकता है और बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं. थोड़ी सी सावधानी और कुछ आसान उपाय अपनाकर आप अपनी बकरियों को ठंड से बचा सकते हैं, उन्हें स्वस्थ रख सकते हैं और दूध का उत्पादन भी बनाए रख सकते हैं. आइए जानते हैं सर्दियों में बकरियों की देखभाल के 10 बेहतरीन टिप्स, जो हर पशुपालक के लिए बहुत काम के हैं.
1- गर्म और सुरक्षित आवास जरूरी है
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सर्दियों में सबसे पहले बकरियों के लिए गर्म और सुरक्षित आवास तैयार करना जरूरी होता है. उनकी शेड ऐसी जगह बनाएं जहां ठंडी हवा सीधे अंदर न आ सके. अगर शेड खुली जगह पर है, तो वहां पर्दे या प्लास्टिक शीट लगाकर ठंडी हवा को रोकें. फर्श पर सूखा और मुलायम बिस्तर बिछाएं, जैसे कि पुआल या भूसा. इससे बकरियां ठंडे फर्श से बचेंगी और उन्हें आराम मिलेगा. ध्यान रखें कि बिस्तर रोजाना बदला जाए ताकि वह नमी या गंदगी से खराब न हो.
2- पौष्टिक आहार से मिलेगी ताकत
ठंड के मौसम में बकरियों को सामान्य दिनों से ज्यादा ऊर्जा की जरूरत होती है. इसलिए उनके खाने में पौष्टिक आहार शामिल करें. उनके लिए सूखा चारा, हरा चारा और दाना जरूरी है. बाजरा, मकई और सोयाबीन जैसे ऊर्जा से भरपूर दाने खिलाएं. अगर संभव हो तो थोड़ा गुड़ भी दें, क्योंकि यह शरीर में गर्मी पैदा करता है. इससे न केवल बकरियां मजबूत रहेंगी बल्कि उनका दूध उत्पादन भी कम नहीं होगा.
3- गुनगुने पानी की व्यवस्था रखें
ठंड में बकरियां अगर ठंडा पानी पीती हैं, तो उन्हें खांसी, जुकाम या पाचन की दिक्कत हो सकती है. इसलिए यह जरूरी है कि आप उन्हें गुनगुना पानी दें. दिन में दो बार पानी बदलें और सुनिश्चित करें कि बकरियां पर्याप्त मात्रा में पानी पीती रहें. यह उनके शरीर में पानी की कमी नहीं होने देगा और स्वास्थ्य सही रहेगा.
4- विटामिन और खनिज दें, टीकाकरण कराएं
सर्दियों में बकरियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए उन्हें नियमित रूप से विटामिन और मिनरल सप्लीमेंट दें. इसके साथ ही उनका टीकाकरण समय पर कराना बेहद जरूरी है. परजीवियों का नियंत्रण भी सर्दियों में कराएं ताकि संक्रमण का खतरा कम हो. एक बार पशु चिकित्सक से सलाह लेकर बकरियों के लिए विटामिन और टीकाकरण का शेड्यूल बना लें.
5- बकरियों को धूप में जरूर जाने दें
धूप सर्दियों की सबसे अच्छी दवा है- ये बात बकरियों पर भी लागू होती है. दिन के समय जब धूप हल्की गर्म हो, तब बकरियों को बाहर निकालें ताकि वे कुछ देर धूप सेंक सकें. धूप से मिलने वाला विटामिन D उनकी हड्डियों को मजबूत बनाता है और शरीर में गर्मी बनाए रखता है. साथ ही, धूप में समय बिताने से बकरियां सक्रिय और खुश रहती हैं.
6- सफाई रखें, बीमारियों पर नजर रखें
सर्दियों में गंदगी और नमी से बैक्टीरिया और वायरस जल्दी फैलते हैं. इसलिए बकरियों की शेड को रोज साफ करें और सूखा रखें. अगर किसी बकरी को खांसी, नाक बहना या सुस्ती दिखे तो तुरंत पशु चिकित्सक को दिखाएं. समूह में रखी बकरियों में बीमारी जल्दी फैलती है, इसलिए हर बकरी के व्यवहार और खानपान पर नजर रखें. स्वच्छता ही सर्दियों में बीमारियों से बचाव का सबसे आसान उपाय है.
7- अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत का उपयोग करें
ठंड के मौसम में बकरियों को शरीर गर्म रखने के लिए ज्यादा ऊर्जा चाहिए होती है. इसके लिए आप उनके भोजन में गुड़, दाने या तेलयुक्त आहार जोड़ सकते हैं. यह बकरियों को तुरंत ऊर्जा देगा और ठंड के असर को कम करेगा. ध्यान रखें कि संतुलित मात्रा में ही यह आहार दें ताकि उनका पाचन सही बना रहे.
8- समूह में रहने दें बकरियों को
बकरियां झुंड में रहना पसंद करती हैं, और सर्दियों में यह उनके लिए फायदेमंद भी होता है. जब वे एक-दूसरे के पास रहती हैं, तो उनके शरीर की गर्मी आपस में फैलती है. इससे ठंड का असर कम होता है और वे ज्यादा आराम महसूस करती हैं. कोशिश करें कि बकरियों को बहुत ज्यादा अलग-अलग न रखें.
9- समय-समय पर स्वास्थ्य जांच जरूरी
सर्दियों में कई बार बकरियां बाहर से ठीक दिखती हैं लेकिन अंदरूनी कमजोरी बढ़ने लगती है. इसलिए पशु चिकित्सक से नियमित जांच कराते रहें. इससे बीमारी के शुरुआती लक्षणों का पता चल जाएगा और इलाज आसान रहेगा. खासतौर पर गर्भवती बकरियों की देखभाल में अतिरिक्त ध्यान दें.
10- सर्दियों में देखभाल क्यों जरूरी है?
ठंड में बकरियों के शरीर की ऊर्जा का बड़ा हिस्सा गर्मी बनाए रखने में खर्च होता है. अगर उन्हें पर्याप्त खाना या गर्म माहौल न मिले, तो उनका दूध उत्पादन घट सकता है और प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो सकती है. सही देखभाल और संतुलित आहार से बकरियां न केवल स्वस्थ रहती हैं बल्कि उनके मांस और दूध की गुणवत्ता भी बेहतर होती है. यही कारण है कि सर्दियों में देखभाल करना हर पशुपालक के लिए सबसे जरूरी जिम्मेदारी है.